परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल में अभिभावकों से मांगी जा रही एनुअल फीस व बिल्डिंग फीस के विरोध में सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। कोरोना कॉल के चलते ज्यादातर स्कूलों में बच्चों को ऑनलाइन क्लासेज दी जा रही है। जिसके चलते बच्चे नहीं आ रहे हैं।अभिभावकों का कहना है कि ज्यादातर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज के साथ-साथ ऑनलाइन एग्जाम भी करा दिए गए। वहीं दिल्ली रोड स्थित दीवान पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल में सोमवार 14 दिसंबर से बच्चों के एग्जाम थे।
जैसे ही एग्जाम देने स्कूल में बच्चे पहुंचे तो स्कूल प्रशासन ने उन्हें एडमिट कार्ड देने से मना कर दिया और कहा कि पहले एनुअल चार्ज और बिल्डिंग चार्ज जमा कराएं तभी एग्जाम में बैठ पाएंगे। यह सूचना मिलते ही स्कूल में बच्चों के अभिभावक पहुंच गए और हंगामा करते हुए कहां की जब बच्चों ने स्कूल की बिल्डिंग या किसी अन्य चीज की सुविधा नहीं ली तो वह एनुअल चार्ज क्यों दें।