उप्र की गंगा, घाघरा नदी खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रहीं

0
54

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में गंगा नदी जनपद बदायूं व फर्रुखाबाद, सरयू बबई नदी जनपद बहराइच में एवं घाघरा नदी जनपद बाराबंकी व बलिया में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही है।

– Advertisement –

वर्तमान में प्रदेश के 13 जनपदों के 246 गांव बाढ़ से प्रभावित है। प्रदेश में वर्षा से प्रभावित जनपदों में सर्च एवं रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पीएसी की कुल टीमें लगाई गई है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 1083 बाढ़ शरणालय, 674 पशु शिविर, जिसमे चारे आदि की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। 2206632 पशु टीकाकरण, 1213 -बाढ़ चौकिया, 1428 -मेडिकल टीमे लगी है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगभग 2775 गौशालाओं के 4,61,778 जानवरों एवं अन्य जानवरों के लिए पर्याप्त चारे की व्यवस्था है।

अब तक कुल 30737 ड्राई राशन किट, 190398 लंच पैकेट तथा साथ ही 2650 डिगनिटी किट भी वितरित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 694 नावों को भी बचाव राहत कार्यों के लिए उपयोग में लाया गया है।

उन्होंने बताया कि बीती चौबीस घंटे में प्रदेश में 3.2 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा से 10.8 मिमी के सापेक्ष 30 प्रतिशत है। इस प्रकार प्रदेश में एक जून से अब तक 390.7 मिमी औसत वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षा 470.1 मिमी के सापेक्ष 83 प्रतिशत है। वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबन्ध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिन्ताजनक परिस्थिति नहीं है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/ups-ganga-ghaghra-river-flowing-above-danger-level/79740

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here