Toyota ने Urban Cruiser के लिए शुरू की लॉन्च कैंपेन थीम, अगस्त के आखिर में शुरू होगी बुकिंग

Toyota Kirloskar Motor (टीकेएम) ने अपकमिंग Toyota Urban Cruiser के लॉन्च थीम ‘Respect’ की शुरुआत की है। Urban Cruiser टोयोटा लाइन-अप की नई एसयूवी है। आपको बता दें कि इस थीम को खासतौर पर उन युवाओं के लिए तैयार किया गया है जो कम उम्र में ही इस SUV को खरीदना चाहते हैं। कंपनी ने इस थीम की शुरुआत के साथ इसके बारे में जानकारी दी है।

आपको बता दें कि Respect थीम पर लॉन्च की जा रही नई एसयूवी अर्बन क्रूजर की बुकिंग्स की डीटेल्स भी सामने आ गई है। जानकारी के मुताबिक़ अगस्त महीने के आखिर में ही इसकी बुकिंग्स की शुरुआत होगी। अभी हाल ही में इस एसयूवी का पहला आधिकारिक टीजर जारी किया गया था जिसमें इसके डिजाइन को लेकर कुछ जानकारियां सामने आई थीं।

कंपनी ने अर्बन क्रूजर को खास तौर से युवाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है। इसकी स्टाइलिंग से लेकर फीचर्स तक में युवाओं की पसंद का खास ख्याल रखा गया है क्योंकि हमारे देश में एक बड़ी आबादी युवाओं की है और ऐसे में कंपनी ने Respect थीम की शुरुआत भी युवाओं को ध्यान में रखकर की हैं। खास तौर से उन युवाओं को जो कम उम्र में ही सफलता हासिल करने के लिए जागरूक हैं।

अगर टोयोटा अर्बन क्रूजर के डिजाइन की बात करें तो ये मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का ही रीबैज मॉडल होगा क्योंकि मारुति सुजुकी और टोयोटा हाथ मिला चुकी हैं ऐसे में टोयोटा ग्लैंजा के बाद ये दूसरा मॉडल होगा जिसे दोनों कंपनियों के कोलैबरेशन से तैयार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

More Articles Like This

Exit mobile version