
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के झांसी दौरे पर तंज कसा है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- ‘इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी।’ अखिलेश यहीं नहीं रुके। उन्होंने लिखा- ‘झांसी में सो रहे बाबाजी का ख्याल रखना। कहीं वह सपने में न उठकर झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे या झांसी मेट्रो न चले जाए, जिसका मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने झांसी से झूठा वादा किया था।
गौरतलब है कि यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के प्रचार के लिए सीएम योगी ने झांसी में रोड शो किया था। उन्होंने इस सड़क पर जमा भीड़ की ओर इशारा करते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने लिखा- ‘यह मेरी झांसी के लोगों का ‘विश्वास’ है। इसके बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर तंज कसा।
अखिलेश ने अपने ट्वीट में लिखा- ”झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें। कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चलें जाएं जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था।’

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।