
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने बुधवार शाम को जारी तीसरी सूची में 89 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। दूसरे चरण के चुनाव के लिए कांग्रेस ने अभी तक 27 सीटों के नामों की घोषणा नहीं की थी। गुरुवार को जारी इस लिस्ट में सिर्फ 27 सीटों के नाम का भी ऐलान किया गया है। कांग्रेस की इस तीसरी सूची में पार्टी ने 89 उम्मीदवारों में से 37 महिलाओं पर दांव लगाया है।Read Also:-बस गोली मत मरना, बाकी हम देखेंगे; बीजेपी विधायक का धमकी भरा वीडियो वायरल, समाजवादी पार्टी ने पूछा- कहां है चुनाव आयोग
जिसमें श्रीमती पूनम काम्बोज का नाम बेहट, अकबरी बेगम से बिजनौर, बाला देवी सैनी से नूरपुर, दरखशा अहसान खान से कुदरकी, सरोज देवी से हाथरस, छवी वार्ष्णेय को सिकंदर राव, दिव्या शर्मा को अमनपुर, तारा राजपुर से मरहरा, नीलम राज का नाम दिया गया। जलेसर, भाऊगांव, फराह नईम से शेखपुर, अलका सिंह से बिथरी चैनपुर, ममता वर्मा से हरगांव, अनुपमा द्विवेदी से लहरपुर, उषा देवी से महमूदाबाद, कमला रावत से सिधौली, सुनीता देवी से गोपामऊ, आकांक्षा वर्मा से सांडी, नीलम शाक्य से तिरवा स्नेहलता धोरे को भरतना, सुमन व्यास बिधूना, मनोरमा शंखवार रसूलवाद, नेहा संजीव निरंजन गरौठा, निर्मला भारती चित्रकूट, कमला प्रजापति जहानाबाद, सुनीता सिंह पटेल पट्टी, गौरी यादव बाराबंकी, नीलम कोरी मिल्कीपुर, सत्यमवदा पासवान को अलापुर, रागिनी पाठक को जलालपुर, वंदना शर्मा को भींगा, ज्योति वर्मा को सरस्वती, बबिता आर्य को बलरामपुर, किरन शुक्ला को बंसी, मेनिका पांडेय को पिपराइच, अंबर जहां को पठारदेवा से टिकट दिया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।