Uttar Pradesh Assembly Elections: ऐ पुलिस… तुमसे ज्यादा बदतमीज, मंच से खाकी पर गुस्सा हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव यादव; देखें वीडियो

0
403
Uttar Pradesh Assembly Elections: ऐ पुलिस... तुमसे ज्यादा बदतमीज, मंच से खाकी पर गुस्सा हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव यादव; देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश में पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद तीसरे चरण की बारी है। इस बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कन्नौज के तिरवा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम अखिलेश यादव पुलिसकर्मियों पर जमकर बरसे। मंच के पास खड़ी भीड़ को हटाने की कोशिश कर रही पुलिस पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि यह सब बीजेपी के इशारे पर किया जा रहा है।Read Also:-Alert: स्कूटर और मोटरसाइकिल पर बच्चों को बैठाने को लेकर आया नया ट्रैफिक नियम, मंत्रालय ने दी जानकारी

इस दौरान अखिलेश यादव ने एक अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा कि तुमसे बदतमीज कोई नहीं हो सकता है। उनकी जनसभा का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह पुलिसकर्मियों को डांटते हुए भी नजर आ रहे हैं।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ‘समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में शतक जड़ा है। कन्नौज का समर्थन मिला तो बीजेपी इतना पीछे छूट जाएगी कि सातवें चरण तक उनके बूथों पर भूतों के अलावा कोई न जाए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘हम आपको चेतावनी दे रहे हैं, बाहरी लोग अफवाह फैला सकते हैं। मैंने सुना है कि कन्नौज में बहुत कम लोगों ने अपनी वर्दी छोड़ी है। डबल इंजन वाली यह सरकार भ्रष्टाचार और अन्याय दुगना है। वे (भाजपा) लखीमपुर में अपना बुलडोजर क्यों नहीं चला रहे हैं?’

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here