
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 11 जिलों की 58 सीटों पर पहले चरण के मतदान में शहर से लेकर देहात तक मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। देहात में मतदाता सुबह से ही बूथों पर कतार में लग गए, जबकि कोहरे का और ठण्ड असर शहरी क्षेत्र में दिखाई दे रहा था। शहर में सुबह 11 बजे के बाद मतदान में तेजी आई। कुछ घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। शामली में सबसे ज्यादा 69.53 और हापुड़ में 65 फीसदी वोट पड़े। मेरठ समेत विभिन्न जिलों में कुछ बूथों पर शाम छह बजे के बाद ही मतदान जारी रहा। पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान में कैराना सबसे ज्यादा 75.12 वोट के साथ शीर्ष पर रहा।Read Also:-उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: पहले चरण का मतदान संपन्न, उत्तर प्रदेश में हुआ करीब 60.17 फीसदी मतदान, जानें बाकी जनपदों का हाल
छुटपुट नोकझोक के बीच बुलंदशहर में 65 फीसदी मतदान हुआ
बुलंदशहर जिले की सभी सात विधानसभा सीटों पर 65.16 फीसदी मतदान हुआ। कुछ जगहों पर मामूली छुटपुट घटनाओ को छोड़कर शांतिपूर्ण माहौल में वोट डाले गए। कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी के कारण कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित रहा।
शामली में वोटों की बारिश
शामली जिले की तीनों सीटों पर कुल 69.53 प्रतिशत मतदान हुआ। हॉट सीट कैराना में 73.22 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। वीआईपी सीट थाना भवन में 68.05 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा शामली सीट पर कुल 67.23 फीसदी मतदान हुआ। जिले की तीनों सीटों के लिए कुल 30 उम्मीदवार मैदान में हैं।
हापुड़ में 65 फीसदी मतदान
हापुड़ जिले की तीनों सीटों पर 65 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। हापुड़ आरक्षित, धौलाना और गढ़ सीटों पर करीब 7.50 लाख मतदाताओं ने 35 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में सील कर दी। जिले में कोई अकेली घटना नहीं हुई।
मुजफ्फरनगर में शांतिपूर्ण मतदान
मुजफ्फरनगर जिले में 65.95% मतदान हुआ। सभी छह सीटों पर 20,20826 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले के 72 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटियों में बंद कर दी गई। सिसौली और संवेदनशील बुढाना विधानसभा क्षेत्रों में भारी तैनाती के बीच मतदान हुआ। कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय सूचना नहीं मिली है।
बागपत में 65.42 फीसदी मतदान
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार शाम छह बजे तक 65.42 फीसदी मतदान हुआ। इनमें बागपत विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 68.30 फीसदी और छपरौली विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 62.37 फीसदी वोट पड़े। बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में 65.58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीनों विधानसभा क्षेत्रों में रालोद-सपा गठबंधन और भाजपा उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है।
मेरठ में 65.39 फीसदी ने डाला वोट
सात विधानसभा सीटों वाले मेरठ में औसत मतदान 65.39 फीसदी रहा। मारपीट, धक्कामुक्की और हाथापाई की छोटीमोटी घटनाओं के बीच मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। मेरठ में किठौर विधानसभा में सबसे ज्यादा 70.13 और मेरठ कैंट में सबसे कम 61.08 फीसदी वोट पड़े। वीआईपी सीट में शामिल सरधना में 63.90 फीसदी वोट पड़े। यहां 2017 के मुकाबले वोटिंग में सबसे ज्यादा 8.02 फीसदी की गिरावट आई है। हस्तिनापुर सीट पर 65 फीसदी वोट पड़े।
सरधना स्थित सलवा में पीठासीन अधिकारी की पिटाई का आरोप है। छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी। वोट डालने जा रहे युवकों को रोके जाने के बाद हंगामा शुरू हो गया। किठौर में फर्जी वोट डालने को लेकर सपा-भाजपा समर्थक आपस में भिड़ गए। हंगामा बढ़ने पर पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा और एनएएस कॉलेज में इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई हो गई। एमएलसी अतर सिंह राव भी मौके पर पहुंचे और प्रत्याशी के साथ धरने पर बैठ गए।
शामली में गठबंधन प्रत्याशी से हाथापाई
गड़ीपुख्ता थाना क्षेत्र के भैंसवाल गांव में गठबंधन प्रत्याशी और इंस्पेक्टर के बीच हाथापाई हो गयी। हिंदू गर्ल्स इंटर कॉलेज में बने बूथ पर भी हंगामा हुआ। कांधला में मतदान से रोके जाने का विरोध करने पर दो युवकों की पिटाई कर दी गयी। रालोद नेता के खिलाफ मतदाता को धमकाने के आरोप में एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिलों का मतदान प्रतिशत
- शामली – 69.42%
- मुजफ्फरनगर -65.95%
- बागपत -65.42%
- मेरठ -65.39%
- बुलंदशहर -65.16%
- हापुड़ -65.00%
वोट प्रतिशत विधानसभा वार
मेरठ जिला
- सिवलखास -69%
- सरधना -63.90%
- हस्तिनापुर -65%
- किठौर -70.13%
- मेरठ छावनी -61.08%
- मेरठ शहर -65.73%
- मेरठ दक्षिण -62.90%
- कुल वोट प्रतिशत -65.39%
बुलन्दशहर जिला
- सिकंदराबाद -68.90%
- बुलंदशहर सदर -65.46%
- सयाना -65.09%
- अनूपशहर -61.90%
- डिबी -63.12%
- शिकारपुर -64.68%
- खुर्जा -66.95%
- कुल वोट प्रतिशत -65.16%
बागपत जिला
- छपरौली -62.37%
- बड़ौत -65.58%
- बागपत -68.30%
- कुल वोट प्रतिशत -65.42%
मुजफ्फरनगर जिला
- बुढ़ाना-67.69%
- चरथवल -66.34%
- पुरकाजी -63.00%
- सदर -61.30%
- खतौली -69.72%
- मीरापुर -68.00%
- कुल वोट प्रतिशत -65.95%
शामली जिला
- कैराना सीट -75.12%
- थाना भवन सीट -65.63%
- शामली सीट- 67.50%
हापुड़ जिला
- धौलाना -64%
- हापगुड -63%
- गढ़- 65%
- कुल वोट प्रतिशत -64%

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।