
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 85 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है। दूसरे और तीसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। एक दिन पहले कांग्रेस से इस्तीफा देने वाली अदिति सिंह को रायबरेली सदर सीट से टिकट दिया गया है। हाल ही में कानपुर के पुलिस आयुक्त के पद से वीआरएस लेने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को कन्नौज सीट से टिकट दिया गया है। हाल ही में बसपा से आए रामवीर उपाध्याय को सादाबाद सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. इस लिस्ट में 15 महिलाओं को टिकट दिया गया है।Read Also:-उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री कैंडिडेट पर प्रियंका का इशारा: सवाल हुआ कि कांग्रेस का मुख्यमंत्री कौन होगा, तो उल्टा सवाल कर दिया- क्या कोई और चेहरा नजर आ रहा है?
पार्टी ने हाथरस (एससी) सीट से अंजुला माहोर, सिकंदराऊ से बीरेंद्र सिंह राणा और टूंडला (एससी) सीट से प्रेम सिंह धनगर पर भरोसा किया है। जसराना से मानवेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया गया है। फिरोजाबाद से मनीष असिजा, शिकोहाबाद से ओम प्रकाश वर्मा ‘निषाद’, सिरसागंज से हरिओम यादव, कासगंज से देवेंद्र सिंह लोधी को मैदान में उतारा गया है।
अलीगंज से सत्यपाल सिंह राठौर, एटा से विपिन वर्मा डेविट, मैनपुर से जयवीर सिंह, भोंगाओ से राम नरेश अग्निहोत्री, पीलीभीत से संजय गंगवार, परखेड़ा से स्वामी प्रकाशानंद, पूरनपुर (एससी) से बाबूराम पासवान, बीसलपुर से विवेक वर्मा, जलालाबाद से हरि प्रकाश वर्मा, तिलहर से सलोना कुशवाहा, दादरौल से मानवेंद्र सिंह, पलिया से हरिवंदर रोमी साहनी, निघासन से शशांक वर्मा, गोला गोरखनाथ से अरविंद गिरी, श्रीनगर (एससी) से मंजू त्यागी, धौरहरा से विनोद शंकर अवस्थी, लखीमपुर से योगेश वर्मा, लखीमपुर सौरभ कस्ता सिंह सोनू, मोहम्मदी से लोकेंद्र प्रताप सिंह, हरगांव (एससी) से सुरेश राही को टिकट दिया गया है।
लहरपुर से सुनील वर्मा, सेवाता से ज्ञान तिवारी, महमूदाबाद से आशा मौर्य, मिश्रिख (एससी) से रामकृष्ण भार्गव, सवाईजपुर से माधवेंद्र प्रताप रानू, शाहाबाद से रजनी तिवारी, हरदोई से नितिन अग्रवाल, गोपामऊ (एससी), सांडी (एससी) से श्याम प्रकाश बिलग्राम से प्रभास वर्मा, बिलग्राम मल्लावां से आशीष सिंह आशु, बलमऊ (एससी) से रामपाल वर्मा, संडीला से अलका अर्कवंशी पर भरोसा किया गया है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।