Home Breaking News Uttar Pradesh News: एक्शन में योगी सरकार, बदलेगें उत्तर प्रदेश के...

Uttar Pradesh News: एक्शन में योगी सरकार, बदलेगें उत्तर प्रदेश के 12 शहरों के नाम, जानिए कौन कौन से जिले हैं शामिल

Uttar Pradesh News: एक्शन में योगी सरकार, बदलेगें उत्तर प्रदेश के 12 शहरों के नाम, जानिए कौन कौन से जिले हैं शामिल
Uttar Pradesh News: एक्शन में योगी सरकार, बदलेगें उत्तर प्रदेश के 12 शहरों के नाम, जानिए कौन कौन से जिले हैं शामिल

Uttar Pradesh News: योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश की सत्ता संभाली है और दोबारा सत्ता संभालने के साथ ही एक बार फिर उत्तर प्रदेश के शहरों के नाम बदलने की तैयारी कर रहे हैं। इन 12 शहरों में से पहले 6 जिलों के नाम बदले जाएंगे। इन 6 जिलों के नाम हैं- अलीगढ़, फर्रुखाबाद, सुल्तानपुर, बदायूं, फिरोजाबाद और शाहजहांपुर। गोरखपुर के सांसद के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, योगी आदित्यनाथ ने वहां के कई क्षेत्रों के नाम बदल दिए, जिनमें उर्दू बाजार को हिंदी बाजार, हुमायूंपुर को हनुमान नगर, मीना बाजार को माया बाजार और अलीनगर को आर्य नगर में बदल दिया गया।Read Also:-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में ऐसा क्यों कहा? ये मेरा मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, में किसी को डांटता नहीं

बता दें कि इसके बाद सीएम योगी ने अपने पिछले कार्यकाल में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर रखा था, जबकि इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम अयोध्या रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के करीब 6 जिले ऐसे हैं, जिनके नाम बदलने पर सहमति बन गई है और मुहर भी लग गई है। इन जिलों के नाम बदलने को लेकर ठोस ऐतिहासिक साक्ष्यों के साथ आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव पेश करने की तैयारी की जा रही है। छह महीने पहले सरकार के सामने तथ्यों के साथ एक नया नाम प्रस्तावित किया गया है और उम्मीद है कि इस बार विधानसभा सत्र में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी।

अलीगढ़ हरिगढ़ या आर्यगढ़ हो सकता है
अलीगढ़ का नाम बदलने के लिए 6 अगस्त 2021 को पंचायत समिति ने अपने नए अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में विकास भवन सभागार में न सिर्फ नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया है बल्कि नया नाम भी रखा है। अब इस जिले का नाम हरिगढ़ या आर्यगढ़ रखने की तैयारी की जा रही है।

पांचाल नगर बनेगा फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद जिले से लगातार दूसरी बार सांसद बने मुकेश राजपूत ने हाल ही में फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर करने की मांग की है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा है कि यह जिला द्रौपदी के पिता द्रुपद पांचाल राज्य की राजधानी था। इसलिए इसका नाम पांचाल नगर होना चाहिए।

सुल्तानपुर बनेगा कुशभवनपुरी
सुल्तानपुर की लंभुआ सीट से बीजेपी विधायक रह चुकीं देवमणि द्विवेदी ने जिले का नाम बदलकर ‘कुशभवनपुर’ करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है। उनका कहना है कि सुल्तानपुर को किसी मुगल शासन के सुल्तान ने नहीं बल्कि भगवान श्रीराम के पुत्र कुश ने बसाया था, इसलिए इसका नाम कुशभवनपुर रखा जाना चाहिए।

बदायूं बनेगा वेद मऊ
बदायूं का नाम बदलने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं आया है, लेकिन इस जिले का नाम सीएम योगी की लिस्ट में है। उन्होंने 9 नवंबर 2021 को बदायूं में एक कार्यक्रम में इसका संकेत भी दिया था और कहा था, बदायूं वेदों के अध्ययन का केंद्र था, जिसके कारण इसे प्राचीन काल में वेद मऊ नाम दिया गया था।

फिरोजाबाद हो सकता है चंद्रनगर
फिरोजाबाद की जिला पंचायत की भी 2 अगस्त 2021 को बैठक हुई और जिले का नाम बदलकर चंद्रनगर करने का प्रस्ताव पारित किया। इस जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव भी सरकार के पास गया है।

शाहजहांपुर का नाम हो सकता है शाजीपुर
शाहजहांपुर से विधायक रह चुके मानवेंद्र सिंह ने जिले का नाम बदलने का प्रस्ताव योगी सरकार को भेजा है। उन्होंने शाहजहांपुर का नाम महाराणा प्रताप के करीबी भामाशाह और एक और नाम शाजी के नाम पर ‘शाजीपुर’ रखने का सुझाव दिया है.

इन जिलों के नाम भी बदले जा सकते हैं…

  • मैनपुरी में जिला पंचायत स्तर की बैठक के बाद जिले का नाम मयानपुरी करने की मांग की गई.
  • संभल जिले का नाम बदलकर कल्कि नगर या पृथ्वीराज नगर करने की मांग की जा रही है।
  • देवबंद से बीजेपी विधायक ब्रजेश सिंह रावत ने देवबंद का नाम बदलकर देववृंदपुर करने की मांग की है।
  • गाजीपुर के दिग्गज नेता कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय एक साल पहले गाजीपुर का नाम बदलकर गढ़ीपुरी करने की मांग कर रही हैं।
  • कानपुर देहात के रसूलाबाद और सिकंदराबाद और अकबरपुर रनियां में नामों के संबंध में प्रस्ताव बनाने के लिए प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं।
  • अम्बेडकर विवि में आगरा की जगह अग्रवन जिले का नाम लेने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

Uttar Pradesh News: एक्शन में योगी सरकार, बदलेगें उत्तर प्रदेश के 12 शहरों के नाम, जानिए कौन कौन से जिले हैं शामिल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

Uttar Pradesh News: एक्शन में योगी सरकार, बदलेगें उत्तर प्रदेश के 12 शहरों के नाम, जानिए कौन कौन से जिले हैं शामिल