उत्तर प्रदेश के बागपत में यूपी पुलिस के एक सिपाही ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे स्थित मवीकलां टोल प्लाजा के कर्मी की जमकर पिटाई कर दी। टोल मांगने पर हुए विवाद की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित टोल कर्मी ने खेकड़ा कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे के मवीकलां टोल प्लाजा पर धौलपुर राजस्थान निवासी बृजराज सिंह कर्मचारी है। कोतवाली में दी तहरीर में बृजराज ने बताया कि मंगलवार की सुबह सात बजकर कार सवार यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल टोल प्लाजा पर पहुंचा।
टोल की अदायगी न कर उसने कार दौड़ा दी। पहले वाहन के निकलते ही बैरियर ऑटोमेटिक ही गिर गया था। इस कारण पुलिस कर्मी ने अपनी कार बैरियर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई।
आरोप है कि पुलिसकर्मी गुस्से में कार से उतरा और टोलबूथ में घुस कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अन्य लोगों ने किसी तरह उसे बचाया। टोल मैनेजर विश्वामित्र पाठक ने बताया कि यह पूरी घटना प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसे लेकर टोल कर्मियों में रोष है। पीड़ित कर्मी ने पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।