पीलीभीत। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने राजनीति में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा है कि जिनकी चप्पल तक उठाने की औकात नहीं थी वो आज पांच-पांच गाड़ियों के काफिले में चल रहे हैं.
वरुण ने अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में राजनीति में भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए बिना किसी का नाम लिए यह बात कही. वरुण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसके तरह-तरह के मायने निकल रहे हैं।
बता दें कि लंबे समय से अपनी ही पार्टी की केंद्र और योगी सरकार पर हमलावर रहे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आज जब आप थाने जाते हैं तो आपको रिश्वत देनी पड़ती है। पेंशन, कमरा, आवास पाने के लिए पैसे देने पड़ते हैं। यह पाप, इस भ्रष्टाचार का समय, आपको क्या लगता है कि आपकी गलतियों के कारण नहीं हो रहा है।
उन्होंने कहा, जब भी चुनाव आते हैं लोग जाति और धर्म के आधार पर वोट देते हैं। लोगों को नहीं लगता कि एक अच्छे इंसान की जीत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोग यह नहीं सोचते कि धर्मांध ईमानदार को जीत ले। लोग सोचते हैं कि यह उम्मीदवार सह-धर्मवादी है इसलिए इसके साथ जाओ।
.
News Source: https://royalbulletin.in/varun-gandhi-said-that-those-who-did-not-have-the-capacity-to-pick-up-our-slippers-are-walking-in-a-convoy-of-vehicles/36366