बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस शपथ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओ ने नर्सिंग प्रोफेशनल्स के योगदान को चिकित्सको से भी ऊपर मानते हुए कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना उनके द्वारा मानव सेवा एवं कुशल उपचार के दिये गये असाधारण कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके हिम्मत व जज्बे एवं राष्ट्रप्रेम को नमन करते हुए उनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग सुपरिटेन्डेन्ट द्वारा सभी को मानव सेवा, त्याग एवं समर्पण की शपथ भी दिलायी गयी। समारोह का शुभारम्भ वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डाॅ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डाॅ0 राजीव त्यागी ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 पी0के0 भारती, कुलसचिव डाॅ0 पीयूष कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ सलाहकार विम्स डाॅ0 आर0एन0 सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डाॅ0 इकराम ईलाही, डाॅ0 सुशील शर्मा, डाॅ0 एस0सी0 मिश्रा, डाॅ0 गोपाल यादव, डाॅ0 नरेश गोयल, नर्सिंग अधीक्षक वेदवीर सिंह, कुलदीप सिंह, अरुण गोस्वामी, अंकुर भारद्वाज आदि लोग उपस्थित रहे।
वेंक्टेश्वरा में अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर शपथ एवं सम्मान समारोह
Must Read