हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में मंगलवार को इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन हुआ। समिट में करीब 23 हजार करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके अलावा 4000 करोड़ के टूरिज्म के एमओयू भी अलग से साइन हुए। समिट से जिले में विकास की रफ्तार बढ़ेगी और उद्योग स्थापित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा। इस दौरान स्थानीय उद्यमियों के साथ-साथ देश-विदेश से आए उद्यमियों ने इस समिट में हिस्सा लिया।दो दिवसीय इस समिट का उद्घाटन पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 23,000 करोड़ रुपए के एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं जिससे जिले का भी विकास होगा। डीएम ने इस दौरान शासन-प्रशासन द्वारा निवेशकों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि करीब दो लाख लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। वहीं चार हजार करोड़ के एमओयू पर्यटन से जुड़े हैं।बता दें कि तीन हजार करोड़ का निवेश बृजघाट में किया जाएगा। ज्ञात हो कि वर्ष 2003 में जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर को उत्तराखंड के हरिद्वार की तर्ज पर विकसित करने का वादा किया था। ऐसे में 2017 में भाजपा की फिर से सरकार बनने के बाद ब्रजघाट पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़मुक्तेश्वर उत्तर प्रदेश का हरिद्वार है। बता दें कि उद्यमियों ने तीर्थ नगरी में टूरिज्म पर करीब 3,000 करोड़ निवेश करने पर सहमति दी है।मंगलवार को हापुड़ की प्रकाश रीजेंसी में समिट का उद्घाटन हुआ जहां पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि यह समिट गौरव की बात है।उद्घाटन के दौरान सांसद राजेंद्र अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश राणा, विधायक विजयपाल आढती, विधायक धर्मेश सिंह तोमर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, जिला महामंत्री पुनीत गोयल आदि उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न विभागों ने स्टाल भी लगाए।
Previous articleहिंदी साहित्य परिषद हापुड़ के तत्वाधान में काव्य संध्या आयोजित
.
News Source: https://ehapurnews.com/dm-said-in-investors-summit-more-than-two-lakh-will-get-employment/