हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना में ट्रैफिक पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली जहां यातायात पुलिस ने आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर ऑटो में लगी फालतू सीटों को हटवाने का अभियान चलाया। ट्रैफिक एसआई नरेंद्र कुमार हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया ऑटो स्वामियों द्वारा ऑटो में एक्स्ट्रा सीट लगाई गई है जिससे ऑटो स्वामी पांच सवारियों को बिठाते हैं जो नियम विरुद्ध है। इसी के तहत यातायात पुलिस ने धौलाना बस स्टैंड, पिलखुवा चौराहे पर अभियान चलाकर आमजन की सुरक्षा के लिए करीब दर्जनभर ऑटो में लगी फालतू सीटों को हटवाया है जिससे आमजन यात्रा करते समय सुरक्षित महसूस करें।
Previous articleनाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजा
.
News Source: https://ehapurnews.com/big-action-of-traffic-police-removed-unnecessary-seat-in-auto/