हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में बाबूगढ़ पुलिस ने गश्त की और चेकिंग अभियान चलाया। निरीक्षक श्योदान सिंह यादव पुलिस बल के साथ क्षेत्र में उतरे और गश्त की। इस दौरान पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ भी अभियान चलाया और दुकानदारों से बातचीत करते सुरक्षा का भरोसा दिलाया।इस दौरान एसएसआई सुरेश कुमार , एसआई जब्बार, एसआई ओंकार, एसआई जगदीश शरण, एसआई राममोहन, एसआई अवधेश कुमार, कांस्टेबल रविंद आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे जिन्होंने बाबूगढ़ के मेन रोड, डिपो रोड, मुख्य बाजार, राष्ट्रीय राजमार्ग, बछलौता रोड आदि मार्गो पर गश्त की और कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराएं।
Previous articleVIDEO: अकड़ के साथ रिश्वत मांगने वाला लेखपाल फिर सस्पेंडNext articleजानलेवा हमले के आरोपी को दबोचा,उस्तरा बरामद
.
News Source: https://ehapurnews.com/babugarh-police-patrolled-the-area-2/