हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शनिवार को जनपद में महिलाओं को वीमेन हेल्पलाइन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन बाबूगढ़ क्षेत्र के छावनी चौराहे पर पहुंचा जहां महिलाओं व छात्राओं को हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया और जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 1090 व 112 डायल कर आपात सहायता मांगे। महिला थाना अध्यक्ष मनु सक्सेना ने महिलाओं से अपील की कि आपात स्थिति में वह पुलिस को सूचित कर आपात सहायता मांगे।महिलाओं के साथ छात्राओं ने भी पुलिसकर्मियों की बातों को ध्यान पूर्वक सुने।आपको बता दें कि यह प्रचार वाहन जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर महिलाओं को शासन द्वारा संचालित वीमेन हेल्पलाइन 1090 तथा 112 व अन्य हेल्पलाइन नंबरों के बारे में लगातार जागरूक कर रहा है। इस दौरान शीतल सिरोही, कुमारी पाखी आदि मौजूद रहे।
Previous articleओवर रेटिंग का मामला, ठेके को नोटिस जारी
.
News Source: https://ehapurnews.com/publicity-vehicle-made-women-aware/