VIDEO: अंडा फैक्ट्री में हुई सहायक की मौत का मामला: परिजनों ने किया प्रदर्शन

0
16

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव समाना में स्थित एक अंडे की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की करंट की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। सोमवार को मृतक के परिजनों ने फैक्ट्री के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।गांव पारपा निवासी विनोद कुमार का 18 वर्षीय बेटा पुष्पेंद्र पिछले एक साल से गांव समाना में स्थित अंडा फैक्ट्री में सहायक का काम करता था। पुष्पेंद्र के पिता विनोद कुमार का कहना है कि उसका बेटा पुष्पेंद्र चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था जो परिवार के लालन-पालन के लिए फैक्ट्री में कम कर रहा था। रविवार की शाम को पुष्पेंद्र फैक्ट्री में काम कर रहा था। इसी बीच वह करंट की चपेट में आकर बेहोश होकर गिर पड़ा। मामले की जानकारी मिलने पर फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूर को गाजियाबाद के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन देर शाम चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बेटे की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। सोमवार को मृतक के परिजन फैक्ट्री पहुंचे और धरना देकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleVIDEO: बाबूगढ़: सर्विस रोड बनी तालाब, लोगों ने किया रास्ता बंदNext articleहापुड़: रेलवे पार्क में निकला सांप

.

News Source: https://ehapurnews.com/case-of-death-of-assistant-in-egg-factory-family-members-protested/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here