हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्य शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा बुधवार को चंडी मैया की पालकी यात्रा निकाली गई जो श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर प्याऊ वाली गली से बड़ी मंडी से कसेरठ बाजार से कोठी गेट पुलिस चौकी से माता मोहल्ला से बुर्ज मोहल्ला से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। भोर में श्री चंडी मंदिर में पालकी की पूजा-अर्चना हुई जिसके पश्चात पालकी में सवार मां चंडी महारानी भक्तों के यहां पहुंची और अपनी विशेष कृपा बरसाई। मैया के दर्शन करने के लिए भक्त अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए। समिति के अध्यक्ष महंत रविंद्र पोपट ने बताया कि गुरुवार को यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर राधापुरी से विवेक विहार से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंचेगी जहां यात्रा विश्राम करेगी। इस अवसर पर अखिल अग्रवाल, महेश ट्याला, विनीत, शुभम, दीपेश, नवीन आनंद आदि भक्त उपस्थित रहे।
Previous articleकार सवार हथियारों से लैस एक दर्जन बदमाशों ने बस रुकवाकर की मारपीट
.
News Source: https://ehapurnews.com/welcome-to-chandi-maiyas-palanquin-know-thursdays-route/