हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा पशुओं के आतंक से हर कोई परेशान है। यह पशु किसान की फसल को बर्बाद कर रहे हैं जिससे किसान दोहरी मार झेलने को मजबूर है। बेमौसम बारिश और आवारा पशुओं का आतंक किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। बारिश से किसानों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है तो वहीं आवारा पशु भी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसानों की मांग है कि संबंधित विभाग इस ओर ध्यान दें और आवारा पशुओं के आतंक से किसानों को बचाएं।हापुड़ के गांव वजीलपुर की यह तस्वीर है जहां आवारा पशुओं ने किसान आकाश, किसान ज्ञानेंद्र समेत अन्य किसानों की फसलों को नष्ट किया जिसके पश्चात किसान आवारा पशुओं को भगाते हुए दिखाई दिए। किसानों का कहना है कि आए दिन आवारा पशु उनके खेतों में लगी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में उन्हें पकड़कर गौशाला छोड़ा जाए।
Previous articleVIDEO: सुरक्षा की दृष्टि से की गश्त
.
News Source: https://ehapurnews.com/farmer-is-facing-double-whammy-troubled-by-rain-and-stray-animals/