हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। नौ सूत्रीय ज्ञापन में किसानों ने गन्ना मूल्य, फ्री बिजली, सोलर एनर्जी आदि का जोर-जोर से मुद्दा उठाया।किसानों की मांग है कि पिछले वर्ष गन्ने का मूल्य चार वर्षों में मात्र 25 रुपए प्रति कुंतल बढ़ा। गन्ने का मूल्य कम से कम 500 रुपए क्विंटल होना चाहिए। आवारा पशु लगातार किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ऐसे में छुट्टा पशुओं से किसानों को राहत दिलाई जाए। इस दौरान किसानों ने सरकार को घोषणा पत्र की याद दिलाते हुए कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली दी जाए, फसलों के उचित लाभकारी मूल्य के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को केंद्र सरकार लागू करें। एमएसपी गारंटी कानून बनाने के मामले में केंद्र सरकार कमेटी को निर्देशित करें, आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमों को तत्काल वापस लिया जाए और जेलों में बंद किसानों को बिना शर्त रिहा किया जाए। किसान परिवारों को स्वास्थ्य योजना के तहत लाया जाए। विकसित देशों की तरह खाद, बीज व कीटनाशक पर सब्सिडी सीधे किसानों को दी जाए। इसके साथ ही सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए रूफटॉप सब्सिडी दी जाए। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश एकलव्य सहारा, जिला अध्यक्ष दिनेश खेड़ा, शब्बू, पलवाड़ा, आरिफ खान, लोकेश प्रधान, विपिन मुंडेर, बाबा श्याम सिंह, भानु मीरपुर आदि उपस्थित रहे।
Previous articleVIDEO: बेहद खस्ताहाल सड़क से स्थानीय लोगों में रोष
.
News Source: https://ehapurnews.com/farmers-submitted-memorandum-regarding-nine-point-demands/