हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के वन विभाग ने लकड़ियों से भरा एक ट्रक मंगलवार को पकड़ा और चालक से संबंधित कागजात मांगे लेकिन चालक कागजातों को दिखा नहीं पाया जिसके पश्चात वन विभाग के अधिकारी ट्रक को कब्जे में लेकर दफ्तर ले आए। इसी बीच मालिक दफ्तर पहुंचा जिसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू की।वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया कि मंगलवार को वह टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी बीच उनकी नजर लकड़ियों से भरे ट्रक पर पड़ी जिससे रुकने का इशारा किया। ट्रक चालक से अधिकारियों ने संबंधित कागजात मांगे लेकिन वह उन्हें पेश नहीं कर सका जिसके पश्चात वन विभाग के अधिकारी ट्रक को कब्जे में लेकर दफ्तर ले आए और जांच शुरू की। विभाग यह पता लगाने में जुटा है कि यह लकड़ियां कहां से लाई जा रही थी और कहां जा रही थी?
Previous articleएचपीडीए की बड़ी कार्रवाई, रॉयल एन्क्लेव समेत 1.24 लाख वर्ग मीटर में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
.
News Source: https://ehapurnews.com/the-forest-department-took-possession-of-a-truck-full-of-wood/