हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित मोहल्ला जसरूप नगर की सड़क इन दिनों खस्ताहाल है जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि यहां से निकलने पर राहगीरों को एक बार नहीं बल्कि 100 बार सोचना पड़ता है। अधिकारियों की बेरुखी के कारण यहां की सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। स्थानीय लोगों ने कई बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर खींचा लेकिन अभी तक किसी ने सुध नहीं ली। हालांकि अधिकारी शिकायत के बाद सड़क का भ्रमण कर वापस लौट जाते हैं जिन्होंने अभी तक कोई उचित आश्वासन स्थानीय लोगों को नहीं दिया है जिससे सभी में रोष व्याप्त है।मोहल्ला जसरूप नगर निवासी पवन राठी, रोहन, बलराम सिंह आदि ने बताया कि मोहल्ले की आधी सड़क का निर्माण तो हो गया लेकिन आधी सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। इसका जवाब देने के लिए कोई भी तैयार नहीं है। ऐसे में अधिकारियों ने वरिष्ठ अधिकारियों से मांग की है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान कराया जाए।
Previous articleVIDEO: क्षतिग्रस्त खम्भा दे रहा हादसों को न्योताNext articleVIDEO: नौ सूत्रीय मांगों को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन
.
News Source: https://ehapurnews.com/fury-among-the-local-people-due-to-the-very-bad-road/