
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एक नीलगाय चलती कार का सामने का शीशा तोड़कर अंदर घुस गई। नीलगाय ने कार से निकलने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह निकल नही पाई। उसने कार में ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। इस दौरान काफी लोग मौके पर जुट गए और इस पूरे वाकये की वीडियो बनाई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।Read Also:-मेरठ: शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म, 22 साल की लड़की ने कहा कि जाति और धर्म से कुछ मतलब नहीं, लेकिन उस युवक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी
जानकारी के अनुसार, जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के झडिना गांव के पास किठौर थाना क्षेत्र के असीलपुर निवासी फुरकान ब्रेज्जा कार से बुधवार शाम कहीं जा रहा था। अचानक एक तेज रफ्तार से भागती हुई नीलगाय कार के सामने का शीशा तोड़ते हुए अंदर घुस गई। घटना में कार सवार युवक घायल हो गया। नीलगाय ने बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन घायल होने के कारण वह कार से नही निकल पाई।
इस दौरान वहां काफी संख्या में राहगीर इकठ्ठे हो गए और उन्होंने भी गाय को कार से बाहर निकालने में मदद की, लेकिन नीलगाय कार से बाहर नही निकल सकी और उसने कार में ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। राहगीरों ने घायल कार सवार को उपचार हेतु गढ़मुक्तेश्वर अस्पताल भेजा है। लोगो ने इसका वीडियो बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।