गाज़ियाबाद। जब गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट बनी तो क्या रंगदारी मांगने वालों को कोई मजा आया? ऐसा हम इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि वायरल हो रहे वीडियो इस बात की गवाही दे रहे हैं। इसके बाद गाजियाबाद ग्रामीण डीसीपी ने पूरे मामले की जांच बिठा दी है.
गाजियाबाद में वायरल हो रहे इस वीडियो को देखें। यह वीडियो गाजियाबाद के एसीपी लोनी कोर्ट के बाहर का बताया जा रहा है. वीडियो बेशक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है क्योंकि इसे एक आम आदमी ने वायरल किया है। लेकिन इसमें पैसों का लेन-देन साफ नजर आ रहा है। आरोप है कि एसीपी लोनी की अदालत में धारा 151 के तहत लाए गए कुछ स्थानीय लोग जेल न जाने के नाम पर अपने रिश्तेदारों से रंगदारी वसूलते हैं.
आरोप सिर्फ इतना ही नहीं है। बाकी आरोप तो और भी संगीन हैं। आरोप है कि कोर्ट में सुनवाई के बाद उन्हें जेल जाने वाली बस में बिठा दिया जाता है और पैसे देने पर उन्हें बस से उतार दिया जाता है. इन आरोपों के बाद लगता है कि इसमें खाकी लोगों की भी मिलीभगत है।
इस वीडियो के वायरल होते ही गाजियाबाद पुलिस हरकत में आ गई और अब गाजियाबाद के डीसीपी ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने मामले की जांच एसीपी लोनी को सौंप दी है.
आपको बता दें कि गाजियाबाद में जब से पुलिस कमिश्नरी जारी हुई है तब से प्रशासन के बाद पुलिस पर धारा 151 सहित कई ऐसे मामले आए हैं, ऐसे में इस तरह के आरोप निश्चित रूप से बेहद गंभीर हैं.
.
News Source: https://royalbulletin.in/video-of-extortion-by-police-in-ghaziabad-goes-viral-dcp-sets-up-investigation/16423