हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के गांव टियाला के पास गुरुवार को एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि कार चालक घायल हो गया जिसे आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की वैगनआर कार जैसे ही गांव ट्याला के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई। सड़क हादसे के दौरान कार चालक घायल हो गया। वहीं गाड़ी भी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह गाड़ी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।
Previous articleहापुड़ में सरसों हुई मजबूत
.
News Source: https://ehapurnews.com/out-of-control-car-collided-with-tree/