हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर भैरव मंदिर के सामने स्थित एक ढाबे के बराबर वाली गली की सड़क भारी वाहन का बोझ ना सह सकी और वह धंस गई। सड़क धंसने से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई जिससे सैकड़ों लीटर पानी कुछ ही सेकंड में बर्बाद हो गया। सड़क पर कई फीट गहरी धंस गई। आने जाने वाले वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करें। वहीं सड़क का इस कदर धंसना ठेकेदार की भूमिका पर कई सवाल खड़े कर रहा है। हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित भैरव मंदिर के सामने राजीव विहार जाने वाले रास्ते पर रविवार की सुबह एक भारी वाहन गुजरने से सड़क अचानक धंस गई। राहत की बात यह रही इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। वहीं सड़क धंसने से पाइप लाइन फट गई जिससे सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो गया। लोगों का कहना है कि विभाग मामले की जांच करें तो वही आपको बता दें कि एक वाहन के गुजरने से सड़क धंसने का मामला अपने आप में कई सवाल उठा रहा है।
Previous articleनाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेजाNext articleघायल पक्षियों को उपचार के बाद आजाद किया
.
News Source: https://ehapurnews.com/pipeline-burst-due-to-road-collapse/