वीडियो में देंखे, बाइक सवार यमराज को दे रहा है न्यौता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ ट्रैफिक पुलिस यातायात नियमों का पालन करने हेतु लोगों को समय – समय जागरुक करती रहती है, परन्तु लोग हैं कि मानते नहीं और वाहन ड्राईव करते वक्त ऐसी – ऐसी ओछी करते है, जो यमराज को न्यौता देती है और साथ ही अन्य राहगीरों की जिंदगी भी खतरे में डालते हैं।एक बाइक पर सवार एक व्यक्ति स्टंट करते हुए निजामपुर से हापुड़ की ओर रहा है। बाइक सवार ने हेलमेट तो नहीं पहना है, साथ ही हाथ छोड़कर जिग जैक फार्म में बाइक चला रहा है। मोबाइल पर भी बात कर रहा है। बाइक सवार बांये हाथ में किसी पेय पदार्थ की केन लिए है जिसे पीकर वह आनंदित हो रहा है। किसी राहगीर ने बाइक सवार की वीडियो बनाकर वायरल किया है।वीडियो में आप देख सकते है कि किस प्रकार बाइक सवार स्टंट करते हुए ओछी हरकतें करते हुए तेज गति से बाइक ड्राईव कर रहा है।
Previous articleVIDEO: बुलंदशहर रोड पर पलटे दो वाहन
.
News Source: https://ehapurnews.com/see-in-the-video-the-bike-rider-is-inviting-yamraj/