गाजियाबाद। गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर उसकी वीडियो वायरल करने का शौक एक युवक को भारी पड़ गया। ट्वीट की गई है वीडियो जिसमें हत्या का प्रदर्शन किया जा रहा है पुलिस ने ट्रेस किया और आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस को युवक की तलाश है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है यह ट्वीट का वीडियो इस युवक के लिए अब मुसीबत बन गया दरअसल अपनी शान और शौकत दिखाने के लिए युवक ने हथियारों के जखीरे के साथ सोशल मीडिया पर इसे वायरल किया। जिसके बाद पुलिस ने इस वीडियो को ट्रेस कर लिया और शिकायत के आधार पर पुलिस इसकी तलाश में जुटी है इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक एक ट्वीट का संज्ञान लिया गया है जिसमें एक वीडियो में एक व्यक्ति हथियारों का प्रदर्शित करते हुए दिखाई दे रहा है, साथ ही उसके द्वारा एक युवती को भी धमकी देने की सूचना प्राप्त हुई है।
उक्त व्यक्ति की मोदीनगर पुलिस द्वारा शिनाख्त कर ली गई है तथा इस सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त कर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है, गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है। पीडिता लडकी की सुरक्षा के दृष्टिगत उनको पहले से सुरक्षाकर्मी दिये गये हैं। पुलिस द्वारा प्रकरण में पूर्ण सक्रियता बरती जा रही है ।
.
News Source: https://royalbulletin.in/video-showing-weapons-in-ghaziabad-went-viral-on-social-media-police-searching-for-the-accused/22483