हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है जहां ट्रैक्टर, ई रिक्शा पलट गए और राहगीर सड़क हादसे के दौरान बाल-बाल बच गए दरअसल शनिवार की शाम को बुलंदशहर के भटोना निवासी ब्रह्मपाल सिंह ट्रैक्टर ट्रॉली में खोई लेकर बदनौली जा रहा था। जैसे ही वह बुलंदशहर रोड पर पहुंचा तो बड़े डाकखाने के पास टूटी सड़क पर ट्रैक्टर पलट गया। इस दौरान खोई सड़क पर बिखर गई। यातायात पुलिस मौके पर पहुंची जिसने ट्रैक्टर चालक की मदद कर ट्रैक्टर को सीधा कराया। इसी बीच प्रभावित यातायात व्यवस्था को यातायात पुलिस संभाल ही रही थी कि मौके से गुजर रहा एक और वाहन लापरवाही में फंस कर गिर गया। गड्ढे की चपेट में आने से मयूरी पलट गई जिसके बाद यातायात पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर मयूरी को सीधा कराया।
Previous articleकबाड़ी की दुकान, होटल में आबकारी विभाग ने चलाया अभियानNext articleVIDEO: वीडियो में देंखे, बाइक सवार यमराज को दे रहा है न्यौता
.
News Source: https://ehapurnews.com/two-vehicles-overturned-on-bulandshahr-road/