हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की श्री चंडी महारानी सोमवार को हापुड़ के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न क्षेत्रों में पधारी जहां श्रद्धालुओं ने मैया का जोरदार स्वागत किया। मैय्या के दर्शन के लिए बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई अपनी बारी का इंतजार करता दिखाई दिया। मैया के आगमन पर श्रद्धालुओं की खुशी का ठिकाना ना रहा। सोमवार को श्री चंडी महारानी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर सत्तीवाडा से गांधी गंज से जवाहर गंज से होते हुए चंडीमंदिर पहुंची जहां यात्रा ने विश्राम किया। कॉलोनियों में मैया का पुष्प वर्षा के साथ भक्तों ने स्वागत किया। नवरात्रों में पधारने पर मैया की आरती की। फल, फूल, पान, मिठाई आदि का भोग लगाया और आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति के अध्यक्ष महंत रविंद्र पोपट का कहना है कि सच्चे मन से मैया के दर्शन करने वाले को मैया कभी निराश नहीं करती और उसकी मनोकामना पूर्ण करते हैं। इस अवसर पर वेद प्रकाश अग्रवाल, सत्य प्रकाश, कमल किशोर अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल, अखिल कुमार अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, मोहित गोयल आदि ने मैय्या का स्वागत किया। वहीं पालकी यात्रा में में अनुज कुमार सिंघल, महेश ट्याला, विनीत, मनु गर्ग, अक्षत, दीपेश आदि भक्त उपस्थित रहे। बता दें कि मंगलवार को मां आद्यशक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ द्वारा चंडी जी की पालकी यात्रा श्री चंडी धाम से प्रारंभ होकर श्रीनगर में स्थित मौलाना आजाद स्कूल के सामने वाली गली से होते हुए पटेल नगर से होते हुए श्री चंडी धाम पहुंचेगी जहां यात्रा विश्राम करेगी।
Previous articleबारिश से प्रभावित फसलों का मुआवजा दिलाने की मांगNext articleपिलखुवा में पांच प्रकरणों में एचपीडीए की बड़ी कार्रवाई, चार मामलों में गरजा बुल्डोजर
.
News Source: https://ehapurnews.com/palki-yatra-was-welcomed-from-place-to-place-know-tuesdays-route/