हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम लगातार बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस प्रवर्तन दल हापुड़ ने बिजली चोरी रोकने व बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए सोमवार को पिलखुवा में अभियान चलाया और गांव त्योड़ी में 12 के यहां रेड डाली और जांच की। जिनमें से सात के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। बता दे प्रवर्तन दल को इस दौरान कुछ ऐसे उपभोक्ता भी मिले जो घरेलू कनेक्शन का व्यवसायिक प्रयोग कर रहे थे। इस दौरान करीब 8 से दस लाख रुपए का जुर्माना लगाया गयाप्रवर्तन दल के एससी एई यादव ने बताया कि पिलखुवा के गांव त्योड़ी में काफी समय से लाइन लॉस की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने प्रवर्तन दल प्रभारी उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अंकित, हेड कांस्टेबल सोहन वीर, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, टीजी टू धर्मेंद्र कुमार के साथ गांव में रेड की। इस दौरान त्योड़ी निवासी 34 वर्षीय अफरोज पुत्र कदीर, 49 वर्षीय इक़बाल खान पुत्र अब्दुल अजीत, 40 वर्षीय सफायत पुत्र याक़ूब, 30 वर्षीय हसमत पुत्र नजीब अख्तर, 35 वर्षीय शहादत पुत्र यामीन, 35 वर्षीय नौशाद पुत्र यासीन, 25 वर्षीय भूरे पुत्र भुल्लन खुरेशी के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। एससी यादव का कहना है कि किसी भी सूरत में बिजली चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
एक ही दुकान से प्लास्टिक का सारा सामान होलसेल दाम पर खरीदें: 9359986878
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
Previous articleक्षय रोगी खोज अभियान के लिए मांगी जिला पंचायत की स्वास्थ्य समिति से मददNext articleटीपू सुल्तान को अपना आदर्श मानने वाले बसपा सांसद की निंदा
.
News Source: https://ehapurnews.com/vigilance-department-caught-theft-of-lakhs-of-electricity-from-seven-case-filed/