Home Breaking News मुज़फ्फरनगर में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, डायरेक्टर्स की जीत...

मुज़फ्फरनगर में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, डायरेक्टर्स की जीत पर मना जश्न

मुज़फ्फरनगर में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, डायरेक्टर्स की जीत पर मना जश्न

मुज़फ्फरनगर- ज़िले में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने जमकर उत्साह दिखाया और डायरेक्टर्स की जीत पर जश्न मनाया।

बुढ़ाना में  सहकारी समिति के संचालक पदों पर हुआ निर्वाचन शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। बुढाना में समिति के संचालक बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहित होते हुए जमकर जश्न मनाया। बुढ़ाना समिति पर बुढ़ाना के सचिन जैन ने प्रताप नारायण से 204 मत अधिक लेकर जीत हासिल की। गांव उकावली से गौतम ने पवन से 35 मतों से जीत दर्ज कराई। पांच संचालक पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है।

खेड़ामस्तान समिति से मुनेश देवी ने सोहनवीरी से चार मत अधिक लेकर जीत हासिल की। लोई से अफजल खां, रायपुर सागड़ी से किरतपाल, डूंगर से ईश्वरी देवी, फुगाना से कुशलपाल व ब्रजपाल निर्वाचित हुए। खरड़ समिति से करौदा महाजन गांव से राजबाला देवी, राजीव, संजीव कुमार, ममतेश, कुलदीप मलिक व खरड़ गांव से अमित सिंह, अमरपाल, रीतू मलिक तथा हबीबपुर गांव से विद्याभूषण ने जीत हासिल की।

सहकारी समिति अलीपुर अटेरना से ललतेश व आकाश, गांव टांडा माजरा से तेजपाल व अमित, गांव नसीरपुर से जयवीर, गांव वैली से गुलदीप, गांव दभेड़ी से अब्दुल खालिक, गांव शाहडब्बर से विनीत व देवांशी निर्वाचित हुए। रविवार को सभी समितियों पर संचालक अपने सभापति का चुनाव करेंगे।

मोरना में किसान सेवा सहकारी समिति लि.के संचालक मण्डल के लिये मतदान शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुआ। मोरना में चार

डायरेक्टर निर्विरोध चुने गये, तो पाँच ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को हराकर जीत हासिल की, साथ ही सभापति पद के लिये राजनीति आरम्भ हो गयी है।

मोरना समिति के लिये शनिवार को भोकरहेड़ी वार्ड से अजय उर्फ मोनू 104 मतों से करहेड़ा से कुलदीप कांटेदार मुकाबले में पाँच मतों से छछरौली में बबीता 27 मतों से चौरावाला से गीता देवी 72 मतों से मोरना से सुरेन्द्रवीर 21 मतों से विजयी हुए, तो निर्विरोध होने वालों में उदयवीर सहरावत भोकरहेड़ी, राजपाल शुक्रताल, सतवीर भिडाहेड़ी, तेजपाल वज़ीराबाद रहे।

रविवार को सभापति उपसभापति का चुनाव डायरेक्टर करेंगे जिसके लिये राजनीतिज्ञों द्वारा रस्सा कशी शुरू हो गयी है। भोपा, ककरौली, गादला, सीकरी समिति के सभापति उपसभापति चुनाव के लिये भी राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गयी।

मुज़फ्फरनगर में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, डायरेक्टर्स की जीत पर मना जश्न

मोरना, भोपा, गादला, सीकरी समिति के संचालनमंडल के लिए हुए मतदान में ग्रामीणों ने भारी उत्साह दिखाया। प्रत्येक आयु वर्ग के सदस्य ने मतदान में भाग लिया। इस दौरान भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिए मौके पर तैनात रहा।

मोरना में किसान सेवा सहकारी समिति के संचालक (डायरेक्टर) के लिए मतदान महर्षि शुकदेव इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। मोरना समिति के 5 वार्डों में वार्ड करहेड़ा पर 466 में से 408, वार्ड चौरावाला पर 528 में से 395, वार्ड छछरौली पर 365 में से 243, वार्ड भोकरहेड़ी पर 542 में से 426, वार्ड मोरना में 595 में से 455 मत डाले गए।

भोपा में मतदान समिति केंद्र पर हुआ, जहां कई बार ग्रामीणों की आपस में बहस हुई, तो पुलिस को फटकार लगानी पड़ी। गादला में मतदान समिति केंद्र पर हुआ, जहां सदस्यों ने शांतिपूर्वक अपने मत का प्रयोग किया। सीकरी समिति में मतदान सिकंदरपुर स्थित समिति केंद्र पर हुआ। क्षेत्राधिकारी भोपा रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी, एसएसआई सत्यनारायण दहिया भारी पुलिस बल के साथ मतदान स्थलों की निगरानी में जुटे रहे।

मीरापुर क्षेत्र में भी सहकारी समितियों का चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मीरापुर क्षेत्र के गांव भूम्मा स्थित अतिसंवेदनशील सहकारी समिति का चुनाव मामूली छीटाकशी के बाद शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। समिति पर तीन वार्डो पर चुनाव होना था। वार्ड दो पर युवती दीपांशु निर्विरोध चुनी गई। वार्ड एक पर इसी समिति के दो बार चैयरमेन रहे धर्मवीर गुर्जर चुने गए वही वार्ड तीन पर मरजीना विजय घोषित हुई। गांव सिकरेडा सहकारी समिति के नो वार्डो पर चुनाव हुआ, जिसमें चार वार्डो पर चार प्रत्याशी ऋतु मोहन, यासीन, कटार सिंह, कमल सिंह, निर्विरोध चुने गए, वहीं आलोक कुमार, विभा चौधरी, मुकेश कुमार व सीमा विजय रहे।

जानसठ क्षेत्र की चार किसान सेवा सहकारी समितियों में शनिवार को संचालक पद के लिए चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मतदान को लेकर चारों समितियों पर पुलिस बल तैनात रहा।

किसान सेवा सहकारी समिति भलेड़ी, जानसठ में संचालक पद पर गांव पिमोड़ा से अरशद व एहसान, गांव वाजिदपुर कव्वाली से महिला मनीत निर्वाचित हुई। गांव सालारपुर की समिति में गांव सालारपुर से संदीप, अनीता, साहिन व गांव ढांसरी से जगपाल, मेहराजुद्दीन निर्वाचित हुए। गांव घटायन समिति में गांव दक्षिणी घटायन निवासी भाजपा नेता अनुराग पंवार, सोंहजनी से वार्ड 1 से सनी, वार्ड 2 से बृजपाल चुनाव में विजयी रहे। इसके अलावा गांव तिसंग समिति से गांव मंतोड़ी निवासी नेपाल, गांव मनफोड़ा निवासी रविंद्र कुमार व गांव तिसंग निवासी जितेंद्र कुमार विजय हुए।

चरथावल में सहकारी समिति चरथावल,बिरालसी व दूधली के संचालक पदों पर शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। वही मतदान के बाद हुई मतगणना में चरथावल वार्ड एक से भूषण त्यागी व् वार्ड दो से आसिफ त्यागी विजयी हुए। चरथावल व दूधली समिति से तीन- तीन, बिरालसी समिति से चार संचालक निर्विरोध चुने गये।

शनिवार को तीन किसान सेवा सहकारी समितियों, चरथावल में 6,दूधली से 5 व् बिरालसी में 6संचालक पदों के लिए चुनाव के बाद हुई मतगणना में निर्वाचन अधिकारी गौरव बालियान ने बताया कि चरथावल वार्ड एक से भूषण त्यागी तीन मतों से विजयी हुए उन्हें 166जबकि राजकुमार  163 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे।पहले एक मत से राजकुमार जीत रहे थे लेकिन दोबारा हुई गिनती में भूषण त्यागी ने जीत दर्ज की।

वार्ड दो में आसिफ ने 186 मत लेकर70 मतों से जीत दर्ज की जबकि दूसरे स्थान पर रहे सरताज को 115 मत मिले।कुटेसरा से रूबीना ने खुशीदा को77 मतों से पराजित किया।घिस्सुखेड़ा में कुसुम ने संजीदा को 30 मतों से हराया।चौकड़ा में महरबान ने रऊफ को हराया।

दहचन्द में खुशेन्दर ने 14 मतों से मनोज को हराया।जबकि कच्छोंली से धर्मवीर,बधाई खुर्द से धीरेंद्र कुमार व कसियारा से ऋषिपाल निर्विरोध चुने गये। बिरालसी समिति सचिव राजकुमार ने बताया कि

 बिरालसी प्रथम से रवि कुमार, बिरालसी द्वितीय से अजय कुमार,अकबरगढ से सुशील कुमार, पीपलशाह से रविन्द्र सिंह,रोनीहरजीपुर से उर्मिला जीती, जबकि कुल्हेडी से जुल्फिकार, न्यामू से तैय्यब,भमेला से रामभूल व ज्ञानामाजरा से अरुणा देवी को निर्विरोध संचालक चुना गया।वही दूधली साधन समिति सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि  टाण्डा से संजीव कुमार ,बाढ से पर्चा नही भर गया।

कान्हाहेडी से सुनील कुमार दूधली प्रथम से करन कुमार,दूधली द्वितीय से सन्दीप विजयी रहा,जबकि बलवाखेड़ी से मेघराज,छिमाउ से रमेशचंद व बुड्ढाखेड़ा से राजरानी तीनो निर्विरोध चुने गये है। चरथावल व दूधली से तीन-तीन व बिरालसी से चार संचालक सहित कुल 10 संचालक निर्विरोध चुने गये है।निर्वाचन अधिकारी गौरव बालियान ने बताया कि 19 मार्च को सभापति व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले डेलीगेट चुने जायेंगे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/villagers-showed-enthusiasm-in-the-committee-elections-in-muzaffarnagar-celebrating-the-victory-of-directors/22191

मुज़फ्फरनगर में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, डायरेक्टर्स की जीत पर मना जश्न
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मुज़फ्फरनगर में समिति चुनाव में ग्रामीणों ने दिखाया उत्साह, डायरेक्टर्स की जीत पर मना जश्न