हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव सपनावत निवासी महावीर विनोद राणा इन दिनों दिल्ली में होने वाली ओपन रेसलिंग चैंपियनशिप की तैयारी में जीजान से जुटे हैं जिन्होंने रविवार को आठ घंटे में 5,000 सपाटे लगाएं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने उनका मनोबल बढ़ाया। 7 से 9 अक्टूबर के बीच दिल्ली में ओपन रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वर्ल्ड गोल्ड मेडलिस्ट महावीर विनोद राणा 74 किलो भार वर्ग में हिस्सा लेंगे जो दिन रात मेहनत कर रहे हैं जिन्होंने आठ घंटे के भीतर 5000 दंड लगाए हैं।
हापुड़: 250 रू में पेट भर खाएं खाना, अनलिमिटेड थाली बफे: 9927827504
Previous articleशरारती तत्व ने तोड़ी टोंटी, बना फव्वारा
.
News Source: https://ehapurnews.com/vinod-rana-laid-five-thousand-flats-in-eight-hours/