वायरल वीडियो: एक मां ने अपनी 3 साल की बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका! दौड़ता हुआ जानवर मासूम के पास पहुंचा

0
741
वायरल वीडियो: एक मां ने अपनी 3 साल की बच्ची को भालू के बाड़े में फेंका! दौड़ता हुआ जानवर मासूम के पास पहुंचा

आपने बहुत सी प्रसिद्ध मिसाल सुनी होंगी जो की माँ की ममता के लिए काफी प्रसिद्ध हैं- जैसे की ‘पूत कपूत सुने है पर न माता सुनी कुमाता!’ यानी बेटे बुरे स्वभाव के हो सकते हैं लेकिन मां बच्चों का कभी बुरा नहीं कर सकती। लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एक ऐसा अपवाद दिख रहा है जो सभी को हैरान कर सकता है। वायरल वीडियो में एक मां अपने 3 साल के बच्चे को भालू के बाड़े में डालती नजर आ रही है।Read Also:-वाहन चालकों के लिए बड़ी ख़बर: ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर मंत्रालय ने दी एक बड़ी जानकारी, ऐसे हो सकता है आपको बड़ा नुकसान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा चौंकाने वाला वीडियो उज्बेकिस्तान स्थित ताशकंद के एक चिड़ियाघर का है। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 3 साल की एक नन्ही बच्ची अपनी मां के साथ यहां चिड़ियाघर देखने आई थी। माँ उसे भालू दिखाने के लिए भालू के बाड़े की रेलिंग के पास खड़ी थी। इसके बाद वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला ने जानबूझकर बच्चे को अपने हाथों से बाड़े में फेंक दिया।

3 साल की बेटी को भालू के बाड़े में गिराया
लड़की के नीचे गिरते ही भालू उसकी ओर दौड़ा, लेकिन गनीमत रही कि उसने सिर्फ लड़की की गंध ली और वहां से चला गया। तब तक चिड़ियाघर के कर्मियों ने भालू को बाड़े के दूसरे हिस्से में बंद कर दिया और लड़की को बचाने के लिए वहां पहुंच गए। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे मामूली चोटें आई हैं। इस हादसे से आसपास खड़े लोग बुरी तरह डर गये थे।

पुलिस ने बच्ची की मां को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, लड़की की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उस पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया गया है। अब अगर वह अदालत में दोषी पाई गई तो उसे कम से कम 15 साल की जेल होगी। चिड़ियाघर के एक प्रवक्ता ने कहा कि महिला ने जानबूझकर अपने बच्चे को भूरे भालू के बाड़े में फेंक दिया। वहां खड़े लोगों ने इस बात की गवाही भी दी और यह सीसीटीवी में भी साफ नजर आ रहा है। लोगों ने उसे काफी रोका लेकिन तब तक वह बच्ची को फेंक चुकी थी। अभी तक उसकी हरकत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। लोगों का कहना था कि जूजू नाम के कोकेशियान भूरे भालू ने उस महिला की तरफ तब देखा था जब वह लड़की को रेलिंग के पास ले आई थी। महिला ने जैसे ही लड़की को फेंका, वह दौड़कर लड़की के पास गया, लेकिन उसे सूंघकर वह वहां से चला गया।

whatsapp gif

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here