
औरैया में एक बार फिर जाको राखे सैयां… की कहावत हकीकत बन गई है। वहां एक मां अपने बेटे से किसी बात को लेकर नाराज होकर पटरी पर लेट गई। उसके ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई लेकिन बाल भी काँप नहीं सके।
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक मां अपने बेटे से किसी बात को लेकर नाराज हो गई और आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गई। देर शाम को लोगों का ध्यान महिला की ओर गया तो एक पेट्रोल वैगन के काफी करीब आ गई। लोग चिल्लाने लगे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। ट्रेन महिला के ऊपर से निकल गई और महिला के बाल भी नहीं टूटे। जिसने भी यह नजारा देखा उसकी जुबान पर उतर आया।
इस दौरान दूर खड़े एक यात्री ने महिला और उसके ऊपर से गुजर रही ट्रेन का वीडियो बना लिया था, जो अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। महिला की जान बचाई गई तो रेलवे पुलिस उसे वहां से अपने साथ ले गई और समझाइश के बाद परिजनों को सौंप दिया। घटना फाफुंड रेलवे स्टेशन के पास की है।Read Also:-वायरल वीडियो: तेल (पेट्रोल-डीज़ल) की कीमतों पर सवाल पूछने पर पत्रकार पर बुरी तरह भड़के बाबा रामदेव, कहा- ‘क्या पूंछ उखाड़ लेगा मेरी?…देखें Video
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार शाम अचानक एक महिला वहां पहुंची और रेलवे ट्रैक पर लेट गई। पेट्रोल की गाड़ी को ट्रैक पर आते देखा तो आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोग इशारे से महिला को पटरी से उतरने को कह रहे थे लेकिन महिला किसी की नहीं सुन रही थी। इसी बीच ट्रेन आ गई और महिला के ऊपर से गुजर गई। जिसने भी यह नजारा देखा उसकी कुछ देर तक आवाज नहीं निकली। पूरी ट्रेन गुजरने के बाद महिला उठ खड़ी हुई और लोग ऊपर वाले को धन्यवाद देने लगे।
महिला को खरोंच तक नहीं आई थी। सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस महिला को अपने साथ लेकर स्टेशन पहुंच गई। वहां पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह दिबियापुर की रहने वाली है. किसी बात को लेकर उसका बेटे से विवाद हो गया था। इसी नाराजगी में वह आत्महत्या करने की नीयत से रेलवे ट्रैक पर लेट गई। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति को दिबियापुर से बुलाया और समझाइश देकर घर भेज दिया। कुछ देर बाद ट्रेन के महिला के ऊपर से गुजरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।