हरियाणा के बवाल पर उत्तराखंड में उबाल, विश्व हिन्दू परिषद ने विरोध प्रदर्शन कर फूंका पुतला

0
34

हल्द्वानी। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को विश्व हिन्दू परिषद के एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भड़की हिंसा को लेकर आज विश्व हिन्दू परिषद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कालाढूंगी रोड पर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक रैली निकाली। इसके बाद हीरा नगर चौराहे पर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुतला दहन किया गया।

– Advertisement –

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस तरीके से हरियाणा के नूंह में हिन्दू परिषद के धार्मिक कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी और पथराव हुआ है, वह एक सुनियोजित तरीके से किया गया है, जिसमें कई मौतें हुई हैं। ऐसे में विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर आज हल्द्वानी में भी कार्यकर्ताओं ने इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला फूंका है। साथ ही यह चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की दोबारा से पुनरावृति की गई तो विश्व हिन्दू परिषद बड़े आंदोलन करने को बाध्य होगा।

.

News Source: https://royalbulletin.in/vishwa-hindu-parishad-protested-and-burnt-an-effigy-in-uttarakhand-on-the-uproar-in-haryana/75679

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here