खंड शिक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा की उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। 16 अगस्त(आज) को यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 2 तक आयोजित की जाएगी। मेरठ में परीक्षा के लिए कुल 52 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी। इसके साथ ही रविवार को लॉकडाउन के चलते परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र ही उनके पास के रूप में मान्य होंगे। वह अपने प्रवेशपत्र के आधार पर अपने परीक्षा केंद्रों पर जा सकेंगे।
खंड शिक्षा अधिकारी की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा का मार्च माह से इंतजार था। यह परीक्षा गत 22 मार्च को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते यह परीक्षा स्थगित हो गई थी। मेरठ में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर करीब 24,768 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एक केंद्र पर करीब 480 परीक्षार्थियों के बैठाने की व्यवस्था की गई है।
परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के बाद किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। इसके साथ ही परीक्षा के अंतिम 30 मिनट में किसी को परीक्षा कब छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थियों को सलाह है कि वह निर्धारित समय से पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं।
इन 52 केंद्रों पर होगी परीक्षा
हावर्ड प्लेस्टेड गर्ल्स इंटर कॉलेज 960 सिविल लाइन निकट सर्किट हाउस, एनएएस इंटर कॉलेज शिवाजी रोड मेरठ, रघुनाथ गर्ल्स इंटर कॉलेज छीपी टैंक, राजकीय इंटर कॉलेज खूनी पुल बेगमपुल रोड, सेंट थॉमस गर्ल्स इंटर कॉलेज, खालसा कन्या इंटर कॉलेज थापरनगर, इस्माईल नेशनल महिला पीजी कॉलेज बुढ़ाना गेट, श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज बुढ़ाना गेट, बीएवी इंटर कॉलेज सुभाष बाजार, इस्माईल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज पुरानी तहसील, सीएबी इंटर कॉलेज मेरठ कैंट, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मेरठ ए ब्लॉक, सनातन धर्म इंटर कॉलेज सदर मेरठ बी ब्लॉक, दुर्गाबाड़ी एबी गर्ल्स इंटर कॉलेज सदर, भारतीय गर्ल्स इंटर कॉलेज आबूलेन सदर, सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल 250 सर्कुलर रोड मेरठ, ऋषभ एकेडमी 215 ए वेस्ट एंड रोड मंदिर मेरठ कैंट, फैज़ ए आम इंटर कॉलेज दिल्ली रोड, केके इंटर कॉलेज रेलवे रोड चौराहा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।