दुष्कर्म की शिकार पीड़िता को इंसाफ की बाट
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के एक चिकित्सक व एक अन्य की गंदी हरकतों से गर्भवती हुई एक नाबालिगा गत दो माह से इंसाफ की बाट जोह रही है। नाबालिगा की चिकित्सकों के एक दल ने गर्भ तो गिरा दिया है, परंतु पुलिस अभी तक चिकित्सक को गिरफ्तार नही कर सकी है।
23 दिसम्बर-22 को महिला थाना हापुड़ मे डा.जितेंद्र कुमार कंसल, अरुणपाल, भाजपाई मोहित पाल तथा एक महिला मनस्वी सोनी के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मेडिकल रिपोर्ट में नाबालिगा के दुष्कर्म की पुष्टि होने के साथ गर्भ ठहरने की भी पुष्टि हुई। पुलिस रिपोर्ट में पीड़िता ने अपने साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया है। पुलिस ने अरुण पाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, परंतु डा.जितेंद्र कुमार व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता में रोष व्याप्त है।
Siddharth Children Academy: Admission Open: 9568113347
Previous articleनशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का आरोपी जेल गयाNext articleटायर फटने के कारण पलटा मिनी ट्रक, हादसे में तीन घायल
.
News Source: https://ehapurnews.com/waiting-for-justice-for-the-victim-of-rape/