कोरोना काल में अपने साथ दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। बीते दस दिनों में पुलिस ने मास्क न पहनने वाले 2404 लोगों से 3.12 लाख रुपये जुर्माना वसूला है। वहीं सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने में 420 मुकदमे दर्ज किए हैं।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न कराने का आरोप
मेरठ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों में इससे मरने वालों के आंकड़ों में भी इजाफा हुआ है। पुलिस-प्रशासन पर भी आरोप लग रहे हैं कि जिले में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कराया जा रहा है। इस कारण कोरोना तेजी से फैल रहा है। इसके बाद पुलिस ने डब्ल्यूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार, कानूनी कार्रवाई शुरू करा दी है।
जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा कम करने और कोरोना संक्रमण फैलने से बचाने के लिए पुलिस 10 दिनों से मास्क न पहनने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है। यह अभियान निरंतर चलाने के लिए आईजी रेंज ने एसएसपी को निर्देश दिए हैं।
दुकानदारों पर भी लगेगा जुर्माना
अनलॉक 1.0 में शहर के अधिकांश बाजार शर्तों के आधार पर खोले गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे से मास्क न पहनने वालों की मॉनिटरिंग की जाएगी। दुकानदारों को भी पुलिस ने चेतावनी दी है कि बगैर मास्क लगाए किसी भी ग्राहक को सामान दिया गया तो जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को आधार बनाया जाएगा।