होली के नाम पर जल की बर्बादी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरकार के जल बर्बादी रोकने के अभियान को जनपद हापुड़ की पुलिस ने गुरुवार को ठेंगा दिखा दिया और जमकर जल बर्बाद किया। यह मौका था दुल्हैंडी से अगले दिन का और स्थान था हापुड़ पुलिस लाइन।
जैसा कि आप जानते ही है कि दुल्हैंडी से अगले दिन पुलिस की होली होती है और पुलिस कर्मी जमकर होली खेलते है। जनपद पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना प्रसारित कर पत्रकारों को होली खेलने के लिए आमंत्रित किया। पुलिस लाइन में फायर ब्रिगेड की गाड़ी में रंग घोल कर फव्वारे के साथ तैयार किया गया।
सरकार भले ही ढिंढोरा पीटती रहे कि जल की बर्बादी रोक कर जल संचयन करना है, इस अभियान का हापुड़ पुलिस पर कोई असर दिखाई नहीं दिया और होली के नाम पर जमकर पानी की बर्बादी की गई। तस्वीरों में आप साफ देख सकते है कि किस प्रकार हापुड़ पुलिस जल बेमतलब बहा रही है।
किफायती दामों पर खरीदें टाइल्स: 9837824010
Previous articleदुल्हैंडी पर खूब बरसा रंग
.
News Source: https://ehapurnews.com/waste-of-water-in-the-name-of-holi/