हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आर्य कन्या पाठशाला डिग्री कॉलेज के उप प्रधान सत्यनारायण अग्रवाल एलजी वालों का मंगलवार की तड़के करीब 4:00 बजे गाजियाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके निधन से हापुड़ में शोक की लहर है जिनकी अंतिम यात्रा श्रीनगर हापुड़ से सुबह 11:00 बजे बृजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। सत्यनारायण अग्रवाल हापुड़ के सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं से भी जुड़े रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के मोहल्ला श्रीनगर निवासी 75 वर्षीय सत्यनारायण अग्रवाल को दो दिन पूर्व हृदय गति रुकने पर गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार की सुबह उन्होंने उपचार के दौरान निधन हो गया। सत्यनारायण अग्रवाल एलजी वालों के पुत्र अमित अग्रवाल ने बताया कि सत्यनारायण अग्रवाल की अंतिम यात्रा निजी निवास श्रीनगर हापुड़ से सुबह 11:00 बजे बृजघाट के लिए प्रस्थान करेगी। उनके निधन से समाजसेवियों, शिक्षकों, व्यापारियों में शोक की लहर है। उनके निधन पर शिक्षण संस्था आर्य कन्या पाठशाला में अवकाश घोषित किया गया।
हापुड़: SUPER 99 लेकर आएं हैं SUPER PRODUCTS: 6396676540
Previous articleमेरठ से शराब लेकर आया पकड़ा गया
.
News Source: https://ehapurnews.com/wave-of-mourning-due-to-the-demise-of-satyanarayan-agarwal-lg/