वाराणसी की छात्राओं ने कड़ी धूप से बचने के लिए मुंह ढक रखा है
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तेज धूप और गर्म हवाओं से मौसम ने करवट ली है। सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। यह इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। चिकित्सकों के अनुसार गर्म हवाओं के साथ मौसम में बदलाव से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है।
अप्रैल के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। धूप के साथ गर्म हवाएं चल रही हैं। तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। तेज धूप के कारण सोमवार को दशाश्वमेध, अस्सी, राजेंद्र प्रसाद घाट व शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सोमवार को अधिकतम तापमान 42.2 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एसएन पांडेय के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- स्कूलों का समय बदला भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों को देखते हुए स्कूलों के समय में होगा बदलाव, इस बार आठवीं तक चलेंगी कक्षाएं
स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर
तापमान में हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए पेट की बीमारी, बुखार और चेहरे में जलन से पीड़ित मरीज अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. बच्चों को उल्टी, दस्त की शिकायत है। इससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सरकारी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आने वाले मरीजों को लू से बचाव के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है।
.
This news is auto-generated through an RSS feed. We don’t have any command over it. News source: Amar Ujala