WhatsApp Disappearing Feature: अब 90 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने का विकल्प होगा, 7 नहीं बल्कि बीटा यूजर्स के लिए अपडेट रोल आउट

0
529
WhatsApp Disappearing Feature: अब 90 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने का विकल्प होगा, 7 नहीं बल्कि बीटा यूजर्स के लिए अपडेट रोल आउट

WhatsApp जल्द ही अपने गायब होने वाले फीचर में नए बदलाव करने जा रहा है। फिलहाल इस फीचर की मदद से 7 दिन बाद मैसेज अपने आप डिलीट हो जाते हैं, लेकिन अब कंपनी इसकी अवधि बढ़ाकर 90 दिन करने जा रही है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। वहीं, इसे बीटा यूजर्स के लिए Android वर्जन 2.21.17.16.16 के लिए रोल आउट किया गया है।

व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाले @WABetaInfo ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कहा कि मैसेज गायब करने के मौजूदा 7 दिनों के विकल्प के साथ 90 दिनों का विकल्प भी उपलब्ध हो सकता है। ऐसा लगता है कि व्हाट्सएप ने 24 घंटे का विकल्प भी रखा है।

WhatsApp Disappearing Feature: अब 90 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने का विकल्प होगा, 7 नहीं बल्कि बीटा यूजर्स के लिए अपडेट रोल आउट

गायब होने की सुविधा का लाभ
इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा ग्रुप चैट के दौरान मिलेगा। जिन समूहों में लंबी और निरंतर चैट होती है, उनमें संदेशों की संख्या भी बढ़ती रहती है। उपयोगकर्ता समूह चैट को भी नहीं हटाता है। ऐसे में जब हम चैट को डिलीट नहीं करते हैं तो व्हाट्सएप हैंग हो जाता है। मीडिया फाइल ज्यादा मैसेज आने की वजह से भी फोन स्लो हो जाता है। ऐसे में गायब होने वाले फीचर की मदद से यूजर के तय समय के बाद चैट डिलीट होती चली जाएगी।

यह सेटिंग लागू करें

  • वह व्यक्ति या समूह चैट खोलें जिस पर आप यह सुविधा लागू करना चाहते हैं
  • अब चैट की प्रोफाइल में जाएं या कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करें
  • यहां सबसे नीचे आपको Disappearing Messages का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर टैप करें
  • यहां टैप करने से आपको जारी रखने के लिए संकेत मिलेगा, उस पर दोबारा टैप करें
  • अब यह फीचर उस कॉन्टैक्ट या ग्रुप के लिए ऑन हो जाएगा, जिसका मैसेज चैट बॉक्स में दिखाई देगा।
WhatsApp Disappearing Feature: अब 90 दिनों के बाद मैसेज अपने आप गायब होने का विकल्प होगा, 7 नहीं बल्कि बीटा यूजर्स के लिए अपडेट रोल आउट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here