अजमेर। राजस्थान में अजमेर के ब्यावर शहर थाना क्षेत्र के सुभाष उद्यान श्मशान घाट के पास दो पक्षों में विवाद इस कदर गहरा गया कि आज पथराव के दौरान एक युवक की मौत हो गयी.
ब्यावर के उपाधीक्षक मनीष व थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जोधा के अनुसार दादाबाड़ी ब्यावर के विजयनगर रोड निवासी गणेश नायक (18) की धुलंडी के दिन आपसी कहासुनी के दौरान मौके पर ही मौत हो गयी. अन्य।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर अस्पताल के चीरघर में रखवा दिया. पुलिस ने इस मामले में पवन गुर्जर, लकी गुर्जर और दिव्यांश पांचाल समेत तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
.
News Source: https://royalbulletin.in/while-playing-holi-in-ajmer-stone-pelting-on-two-sides-killed-a-young-man/17515