अग्रवाल महासभा का कौन बनेगा प्रधान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): अग्रवाल महासभा हापुड़ के प्रधान पद मतदान शुरु होते ही प्रत्याशी वीरेंद्र पिल्लू सर्राफ दौड़ से बाहर दिखाई देने लगे। प्रधान पद पर ललित कुमार छावनी वाले, टिम्बर व्यवसायी संजय गर्ग व बिजेंद्र कुमार गर्ग लोहे वालों के बीच ही टक्कर है। प्रधान पद पर विजेंद्र गर्ग अकेले ऐसे प्रत्याशी है जिन्होंने चुनावी समीकरण को ही बिगाड़ दिया। हर मतदाता की जुबान पर एक ही शब्द है कि कौन बनेगा प्रधान यह तो सोमवार की शाम तक 6 मार्च को पता चलेगा।
Mummy’s Kitchen Holi Special Offer: 9358234622
Previous articleफॉरेस्ट रेंजर ने छायादार व फलदार पेड़ लगाकर लोगों को किया जागरूक
.
News Source: https://ehapurnews.com/who-will-become-the-head-of-agarwal-mahasabha/