मातृ भाषा दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता के विजयी पुरस्कृतहापुड, सीमन (ehapurnews.com):आर्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय हापुड़ में मंगलवार को मातृभाषा दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मां शारदे की आराधना से आरंभ हुआ। मातृ भाषा दिवस पर महाविद्यालय की छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। काव्य प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी। तत्पश्चात मातृभाषा दिवस पर आधारित भाषण प्रतियोगिता हुई। कार्यक्रम के अंत में गायन प्रतियोगिता रखी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंद्र कुमार तिवारी (संयोजक शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास दिल्ली मेरठ मंडल) ने छात्राओं को प्रतिभा गीता करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा उनकी प्रस्तुति की प्रशंसा की। कानपुर के कवि एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर राधेश्याम मिश्र ने स्वरचित कविता का पाठ किया तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। निर्णायक मंडल की सदस्य डॉ अरुणा शर्मा एवं डॉ अमिता शर्मा गायन ने अपने निर्णय में प्रथम कुमारी मानसी सैनी, दित्त्य दीपशिखा एवं तृतीय कुमारी तानिया त्यागी, प्रोत्साहन पुरस्कार कुमारी उषा शर्मा को, डॉक्टर संगीता अग्रवाल एवं डॉ आभा शुक्ला कौशिक (निर्णायक भाषण प्रतियोगिता) ने कुमारी गुंजन को प्रथम कुमारी समीरा एवं कुमारी काजल को द्वितीय, कुमारी श्रुति एवं कुमारी पल्लवी को तृतीय तथा डॉक्टर वसुधा एवं डॉक्टर करुणा गुप्ता (निर्णायक काव्य प्रतियोगिता) ने कुमारी काजल शर्मा को प्रथम, कुमारी गुंजन एवं कुमारी राखी रानी को द्वितीय एवं कुमारी दीप्ति चौधरी एवं कुमारी मानसी शर्मा को तृतीय विजेता के रूप में घोषित किया। डॉक्टर सरोजिनी ने मंच संचालन किया। महाविद्यालय की प्राचार्य साधना तोमर ने मातृभाषा बनाम हिंदी भाषा पर विचार व्यक्त किए तथा वैश्विक स्तर पर बढ़ती हिंदी के लोकप्रियता की चर्चा की। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रधानाध्यापिकाएं, कर्मचारी गण एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।
अग्रवाल महासभा चुनाव: अग्रवंशी सेवा ग्रुप की ओर से डॉ अनिल कुमार जैन उपमंत्री पद के प्रत्याशी
Previous articleगंगा स्नान के दौरान डूबे पांच श्रद्धालुओं को बचायाNext articleब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल में हुआ एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
.
News Source: https://ehapurnews.com/winners-of-the-competition-organized-on-mother-language-day-awarded/