शिविर में महिलाओं ने किया रक्तदानहापुड,सीमन (ehapurnews.com): गोल्डन लाइनेस क्लब हापुड़ विराट की जीएल बहिनों ने बड़े ही उत्साह के साथ जीएल ममता शर्मा की अध्यक्षता में जीएल रुचि गोयल,जीएल दीपाली कंसल , जीएल शिखा गर्ग की उपस्थिति में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया।शिविर में क्लब की सदस्या जीएल सपना छाबड़ा,जीएल छवि गोयल, जीएल अर्चना कंसल, तुषार शर्मा , सारांश कंसल, नमन छाबड़ा,गौरव गोयल,शिवम् गर्ग (जीएल परिवार के सदस्य)ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। क्लब द्वारा सभी रक्तदाताओं को एक – एक टी-शर्ट् ,फल व जूस आदि उर्जावान सामग्री उपलब्ध कराई गई।साथ ही डॉ द्वारा डोनर्स को प्रमाण – पत्र व स्वीकृति कार्ड आदि प्रदान किए गए।चिकित्सको ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ पुन का कार्य है। इस अवसर पर ममता शर्मा, दीपाली कंसल,रुचि गोयल,शिखा गर्ग,सपना छाबड़ा, अर्चना कंसल, आदि उपस्थित रहे।
VIDEO: अब हापुड़ में बनवाएं नए डिजाइन की इंटरलॉकिंग टाइल्स: 9719800031
Previous articleसत्यनारायण अग्रवाल एलजी वालों के निधन से शोक की लहर
.
News Source: https://ehapurnews.com/women-donated-blood-in-the-camp/