जिस यासीर उस्मानी की किताब का हवाला देकर अभिनेत्री रेखा को लेस्बियन बताया जा रहा था, अब उन्होंने इस पर चुप्पी तोड़ी है। अभिनेत्री की बायोग्राफी ‘Rekha: The Untold Story’ के लेखक ने बयान जारी कर इन मीडिया खबरों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उनकी जिस पुस्तक का हवाला देकर ‘लिव इन रिलेशनशिप’ की बात की जा रही है, वो पूर्णरूपेण मनगढंत है, फर्जीवाड़ा है और ऐसे लिख कर अर्थ का अनर्थ किया जा रहा है।
रेखा को लेस्बियन बताने वाली रिपोर्ट्स पर भड़के लेखक
उन्होंने कहा कि स्पष्ट है कि ये सब सनसनी पैदा करने के इरादे के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो पूरा जोर देकर ये कहना चाहते हैं कि मीडिया की खबरों में जो उद्धरण वर्णित किए जा रहे हैं, वो मेरी किताब में पूरी तरह अनुपस्थित हैं। उन्होंने कहा कि न तो किताब में ‘लिव-इन रिलेशनशिप’ शब्द का प्रयोग किया गया है, न ही इस रिश्ते को ‘सेक्सुअल’ बताया गया है और न ही अभिनेत्री के ‘बंद कमरों में रहने’ की बात कही गई है।
It’s despicable how clickbait journalism has an aversion towards verifying facts. And most often they target women.
A statement. pic.twitter.com/sYBCZxLsp9— (@yasser_aks) July 22, 2023
यासीर उस्मान ने कहा कि ये सब असत्य कथन हैं जिनका इस्तेमाल घटिया ‘क्लिकबेट पत्रकारिता’ के लिए किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हर कुछ साल बाद ऐसी रिपोर्ट्स फिर से मीडिया में आ जाती हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके या उनकी पुस्तक ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ को आधार बना कर लिखे गए कंटेंट को अगर तुरंत नहीं सुधारा जाता है तो वो ऐसे प्रकाशनों के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने के लिए बाध्य होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स में रेखा के सेक्रेटरी से संबंधों का दावा
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि लेखक यासीर उस्मानी ने ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में लिखा है कि बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री अपनी महिला सेक्रेटरी फरजाना के साथ लाइव-इन रिलेशनशिप में रह रही हैं। यासीर उस्मानी इससे पहले राजेश खन्ना, संजय दत्त और गुरुदत्त जैसे बड़े अभिनेताओं की जीवनी भी लिख चुके हैं। मीडिया में कहा गया था कि उन्होंने अपनी पुस्तक में ये भी दावा किया है कि रेखा अपनी जिस सेक्रेटरी फरजाना के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में हैं, वही उनके पति की आत्महत्या का कारण भी थीं।
बता दें कि रेखा की लव लाइफ को लेकर पिछले 50 वर्षों से तरह-तरह की चर्चा चलती रही हैं। जितेंद्र, विनोद मेहरा, किरण कुमार, मुकेश अग्रवाल, संजय दत्त और यहाँ तक कि अक्षय कुमार के साथ भी उनका जाम जुड़ चुका है। बताया जाता है कि बिजनेस टाइकून मुकेश अग्रवाल की तरफ रेखा ने ही हाथ बढ़ाया था। जान-पहचान के एक महीने के भीतर उन्होंने शादी कर ली। हालाँकि, इसके मुकेश मुकेश अग्रवाल को कारोबार में घाटा हुआ और वो बिना कारण रेखा के शूटिंग सेट्स पर मँडराते रहते थे। मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी।
.
News Source: https://hindi.opindia.com/miscellaneous/entertainment/yasser-usman-warn-media-for-rekha-lesbian-live-in-relationship-with-secretary-farzana-news/