मेरठ 18 अप्रैल (प्र)। वरिष्ठ कवि और इतिहासकार डॉ. किरण सिंह ने कहा कि देश की प्रगति में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। लोकतंत्र के चार मुख्य स्तंभ हैं, जिनमें से मीडिया भी एक है। अन्य तीन स्तंभों के लिए अपना काम ठीक से करने के लिए मीडिया का निष्पक्ष और सक्रिय होना बहुत जरूरी है।
डॉ. किरण सिंह रविवार को ग्लोब मीडिया की 12वीं वर्षगांठ एवं कवि योगी जगशरण ‘सुलभ’ की पुस्तक ‘काव्य संग्रह शब्द सुधा’ के विमोचन के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में बोल रही थीं. संगोष्ठी का विषय ‘राष्ट्र की प्रगति में मीडिया की भूमिका’ था। एल ब्लॉक शास्त्री नगर स्थित इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज के सेठ दयानंद गुप्ता सभागार में आयोजित समारोह में खेल, साहित्य, शिक्षा और समाज सेवा आदि क्षेत्रों से जुड़ी करीब 50 हस्तियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सभी अतिथियों ने योगी जगशरण ‘सुलभ’ की पुस्तक ‘काव्य संग्रह शब्द सुधा’ का विमोचन किया। सरस्वती वंदना के बाद योगी जगशरण ‘सुलभ’ ने ग्रंथ की दो श्रेष्ठ कृतियों का पाठ किया। मुख्य अतिथि डॉ. किरण सिंह ने न केवल संगोष्ठी के विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला, बल्कि ‘काव्य संग्रह शब्द सुधा’ पुस्तक के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मृदुला शर्मा ने कहा कि सर्वोच्च राज्य शिक्षक पुरस्कार मुझे नहीं, बल्कि मेरे विद्यालय के पूरे स्टाफ और सभी शुभचिंतकों को दिया गया है. इसी में कहीं न कहीं इन सभी की मेहनत शामिल है. उन्होंने ग्लोब मीडिया ग्रुप को जयंती और योगी जगशरण सुलभ को पुस्तक के विमोचन पर बधाई दी। सभी का आभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रवींद्र प्रताप राणा, डीन, स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड टेलीविजन स्टडीज, आईआईएमटी यूनिवर्सिटी, मेरठ ने कहा कि मैं ग्लोब मीडिया ग्रुप के पिछले बारह वर्षों का साक्षी हूं। मैं जानता हूं कि बहुत मेहनत के बाद यह मीडिया ग्रुप यहां तक पहुंचा है। आज ग्लोब मीडिया भी दैनिक और साप्ताहिक समाचार पत्र ग्रीन इंडिया, महिला-उन्मुख हिंदी पत्रिका अलबेली सबकी सहेली और साप्ताहिक ग्रीन इंडिया फोकस और कई अन्य पत्रिकाओं का प्रकाशन कर रहा है। विज्ञापन एजेंसी के साथ-साथ वह मीडिया जगत से जुड़े और भी कई काम कर रहे हैं। राजकीय इंटर कॉलेज के प्राचार्य सुनील कुमार भड़ाना, रामसहाय इंटर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुखनंदन त्यागी, वरिष्ठ समाजसेवी अजय नंदन शर्मा, शिक्षाविद सत्यव्रत शर्मा, पूर्व प्राचार्य दुलीचंद उपाध्याय, कर्नल ओंकार शर्मा आदि ने भी विचार रखे. इन सभी ने ग्लोब मीडिया ग्रुप को उसकी 12वीं वर्षगांठ, योगी जगशरण सुलभ को पुस्तक विमोचन और प्राचार्य डॉ मृदुला शर्मा को सर्वोच्च राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। वरिष्ठ कवि जगतवीर जगन्नाथ, धर्मपाल सिंह आर्य और कमलेश चंद शर्मा ने भी काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. मृदुला शर्मा ने व संचालन जनहित इंटर कॉलेज श्यामपुर जाट के प्राचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार त्यागी व प्रवक्ता कमलेश चंद शर्मा ने किया. इससे पहले सभी अतिथियों का स्वागत योगी जगशरण ‘सुलभ’, नरेश उपाध्याय, योगी रवींद्र कुमार, योगी राजेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार उर्फ नीतू गौंडी, वीडी स्वामी ने किया।
इन हस्तियों को किया गया सम्मानित
प्राचार्य डॉ. मृदुला शर्मा, वरिष्ठ कवयित्री एवं इतिहासकार डॉ. किरण सिंह, योगी जगशरण ‘सुलभ’, डॉ. रविन्द्र प्रताप राणा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती. डॉ. सुखनंदन त्यागी, कर्नल ओंकार शर्मा, पूर्व प्राचार्य दुलीचंद उपाध्याय, प्राचार्य सुनील कुमार भड़ाना, वरिष्ठ समाजसेवी अजय नंदन शर्मा, शिक्षाविद् सत्यव्रत शर्मा, जगतवीर सिंह जगन्नाथ, वरिष्ठ कवयित्री डॉ. शुभम त्यागी, शिक्षक कमलेश चंद शर्मा, धर्मपाल सिंह आर्य, श्रीमती। यतिका पुंडीर (प्राप्त राज्य शिक्षक पुरस्कार), वरिष्ठ पत्रकार योगेश चौहान, ज्योतिषी डॉ शिवानी प्रधान, शिक्षक अनुपम निधि, वंदना सिंह, अतुल भारद्वाज, सुश्री इशिका शर्मा, अंतर्राष्ट्रीय स्केटिंग टीम में चयनित खिलाड़ी, समाज सेवा संगठन के आभा योगी नाथ उपाध्याय पीयूपीआर अध्यक्ष चमन सिंह उपाध्याय, प्रभारी नकुल उपाध्याय, केपी सिंह, जगमाल सिंह उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य विकास उपाध्याय, पुरुषोत्तम उपाध्याय, डॉ किरण शर्मा, कालीचरण उपाध्याय, राजपाल सिंह, अरुण कुमार, रवींद्र कुमार, राजेंद्र कुमार, रमेश चंद उपाध्याय, दिनेश चंद, वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद उपाध्याय, सूर्यांश त्यागी, भाजपा नेता आलोक सिसोदिया, वीडी स्वामी, आनंद कुमार सैनी, प्रदीप कुमार उर्फ नीतू गौंडी, चंद्रभान उपाध्याय, प्रशांत कौशिक, राकेश शर्मा, योगी बिजेंद्र कुमार, पल्लवी शर्मा आदि मौजूद थे.
.
News Source: https://meerutreport.com/50-celebrities-honored-at-globe-media-function-yogi-jagsharans-book-sulabh-released/?utm_source=rss&utm_medium=rss&utm_campaign=50-celebrities-honored-at-globe-media-function-yogi-jagsharans-book-sulabh-released