
Punjab National Bank : एक भरोसेमंद बैंक की श्रेणी में आता है। काफी संख्या में लोग हैं जो पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाना पसंद करते हैं या उन्होंने सालों से इसी बैंक में खाता खुलवाया हुआ है।
Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक बेटियों के भविष्य को सुरक्षित बनाने के लिए सुकन्या समृद्धि योजना पेश कर रहा है। बैंक का कहना है कि इस योजना से आपको अपनी बेटियों के भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी। बैंक की माने तो माता-पिता हो या फिर कोई परिवार का सदस्य वह बेटी के नाम पर एक खाता खुलवा सकता है, अगर दो बेटियां है तो दो खाते खुलवा लें। वहीं, इसमें हर महीनें कुछ राशि जमा करनी पड़ेगी। अब हम इससके बारे में विस्तार से जाएनेंगे पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के नियमों के अनुसार सुकन्या समृद्धि योजना में खुलवाए खाते में हर महीने कम से कम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 15000 रुपये जमा कर सकते हैं। बैंक की माने तो यह आपकी बेटी के भविष्य की पढ़ाई व अन्य खर्चों को सुरक्षित करेगा Read Also:-शादी में एक रुपया भी दहेज में नहीं लिया, मैं शपथ लेता हूँ, सरकारी कर्मचारी ले रहे कार्यालय में शपथ, जाने कारण

बैंक अभी 7 प्रतिशत से ज्यादा दे रहा ब्याज
बैंक का कहना है कि एसएसवाई (Sukanya Samriddhi Account) में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है जो आयकर छूट के साथ है। Read also : Meerut : खोलना है अपना ब्यूटी पार्लर और बुटीक तो इस संस्थान से निशुल्क मिल रहा प्रशिक्षण
मेरठ शहर में शादी, सगाई और अन्य आयोजनों में फैंसी पंडाल, फूलों की स्टेज, गद्दे, बिस्तर, क्रॉकरी व अन्य सामान के लिए संपर्क करें
गुप्ता टेंट हाउस एंड वेडिंग प्लानर : 8218434694, 7397978781
15 लाख रुपये से ज्यादा मेच्योरिटी पर
योजना के तहत हर महीने 3000 रुपये का निवेश करते हैं यानी सालान 36000 रुपये लगाने पर 14 साल बाद 7.6 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे। 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी।
इन जगहों पर खुलेगा खाता
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत इस अकाउंट को आप किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल ब्रांच की अधिकृत शाखा में खोला जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने के लिए आपको फॉर्म के साथ पोस्ट ऑफिस या बैंक में अपनी बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट भी जमा कराना है। इसके अलावा बच्ची और माता पिता का पहचान पत्र (पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) और जहां रह रहे हों उसका प्रमाण पत्र (पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी का बिल) जमा कराना होगा।

इसका भी रखना होगा ध्यान
यदि हर साल न्यूनतम 250 रुपये जमा नहीं किया जाता है, तो अकाउंट बंद हो जाएगा और उस वर्ष के लिए जमा राशि के लिए आवश्यक न्यूनतम राशि के साथ 50 रुपये प्रति वर्ष के पेनल्टी के साथ रिवाईव किया जा सकता है। अकाउंट खोलने से 15 साल बाद तक रिएक्टिवेशन हो सकता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।
